जमशेदपुर की अंकिता आशी आज रात दिखेंगी KBC के सेट पर …

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- जमशेदपुर के लिए आज की शाम कुछ खास रहने वालीहै । बता दें  कि आदित्यपुर की रहने वाली अंकिता आशी ने जमशेदपुर सहित पूरे राज्य का नाम उच्चा किया है। गेम शो कौन बनेगा करोड़पति ( KBC) में आज झारखंड की बेटी नजर आएंगी।  KBC में पहुंचकर झारखंड की बेटी अंकिता आशी ने राज्य का मान बढ़ाया है।  जमशेदपुर की अंकिता कौन बनेगा करोड़पति यानी कि केबीसी (KBC) के हॉट सीट पर पहुंच गयी है।  वह कार्यक्रम के सीजन 14 के 86वें एपिसोड में वह भाग लेंगी। जिसमें वह सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर खेलते हुए नजर आएंगी ।  इस कार्यक्रम का  प्रसारण आज (शुक्रवार) रात 9 बजे होगा। अंकिता जमशेदपुर सहारा गार्डन सिटी निवासी आर्किटेक्ट अनूप कुमार की बेटी है। अंकिता के केबीसी में जाने को लेकर पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। गौरतलब है कि अंकिता और उनकी मां दोनों दो माह के अंतराल में कौन बनेगा करोड़पति के सेट तक पहुंची हैं। हालांकि मां फास्टेस्ट फिंगर में पिछड़ गयी थीं लेकिन बेटी अंकिता को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। लोक आलोक न्यूज से बातचीत के दौरान अंकिता के पेरेंट्स ने बताया कि बचपन से ही अंकिता पढ़ाई में तेज थी । समझने और समझाने की स्किल भी बहुत अच्छी है। जिसका परिणाम अब देखने को मिल है ।

Advertisements
Advertisements
See also  झारखंड के साहिबगंज में बड़ा ट्रेन हादसा: दो मालगाड़ियों की टक्कर में दो लोको पायलट की मौत, कई घायल...

Thanks for your Feedback!

You may have missed