महात्मा नारायण दास ग्रोवर जी के जन्मदिवस डीएवी परिवार ने मनाया
बिक्रमगंज / रोहतास (चारों धाम मिश्रा):- मंगलवार को महात्मा नारायण दास ग्रोवर जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर डी.ए.वी आरा रोड, तेन्दुनी चौक बिक्रमगंज के प्रांगण में प्राचार्य महोदया कुमारी प्रिया और विद्यालय के सभी शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं के द्वारा महात्मा नारायण दास ग्रोवर जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात बिक्रमगंज के सटे हुए इलाकों (मोहनी और दुर्गाडीह) में वंचित वर्गों के बच्चों के बीच लगभग 300 से अधिक कापी,कलम,पेन्सिल, रबर,कटर आदि का वितरण गया जिससे उन बच्चों का उज्जवल भविष्य बन सके। महात्मा ग्रोवर जी ने हमेशा गरीब बच्चों के शिक्षा के लिए कार्य किया है। महात्मा नारायण दास ग्रोवर एक महान शिक्षाविद् और आर्य समाज के ऐसे कार्यकर्ता थे, जिन्होंने ने लगभग 200 से अधिक डी.ए.वी विद्यालयों की स्थापना में अहम भूमिका निभाई। महात्मा ग्रोवर जी का व्यक्तितत्व हम हभी के लिए अनुकरणीय है। विद्यालय के प्राचार्य महोदया ने इस अवसर पर बताया कि महात्मा नारायण दास ग्रोवर जी का व्यक्तितत्व हम सभी को उर्जा प्रदान करता है और आने वाले सभी चुनौतियों से लडना सीखाता है। महात्मा ग्रोवर जी एक चलता हुआ संस्था थे। इस अवसर पर विद्यालय परिवार उनके द्वारा किए गए कार्यों को अपने जीवन में लाने तथा अनैतिक तरिके से धन न अर्जित करने का संकल्प लिया।