आदित्यपुर:देखे”अतिक्रमण मुक्त अभियान!थाना बॉउंड्री वॉल से सटे स्थायी रूप से रोड़ पर लगाए गए दुकानों को थाना प्रभारी राजन कुमार ने हटाया;पर्व में लगाए गए दुकान गरीब वर्ग के मजदूरों को देखते हुए थाना प्रभारी ने रोड से हटकर दुकान लगाने की अनुमति दी”जाने दुकानदारों से क्या कहा…
आदित्यपुर:सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत थाना के बॉउंड्री वॉल से सटे दुकान लगाने को लेकर दुकानदारों में तूतू मेमे हुई इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजन कुमार अपने दल बल के साथ जगह पर पहुँच कर दोनों पक्छ को सुलझाया.
दुकानदारों से बाते करते हुए थाना प्रभारी
वही महापर्व काली पूजा,छठ पर्व को देखते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने दुकानदारो को सख्त निर्देश देते हुए कहा आप लोग दुकान लगाए पर राह चलते लोगो को परेशान न हो इश को ध्यान में रखते हुए दुकान लगाए.क्योंकि आप लोगो द्वारा रोड पर दुकान लगाने से राह चलते लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
बाजार मास्टर से बाते करते हुए थाना प्रभारी
बता दे आदित्यपुर थाना अंतर्गत आने वाले बिजली विभाग,प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र सह महिला प्रसव केंद्र,पेयजल विभाग(पीएचडी) एवम आदित्यपुर स्टेशन जाने का मुख्य मार्ग भी इशी रास्ते से 24 घण्टे लोगो का आना जाना लगे रहता है.उन्होंने दुकान दारो को सख्त निर्देश देते हुए कहा दुकान स्थायी रूप से नही लगेगी.
देखे अतिक्रमण मुक्त अभियान के कुछ तस्वीरे
वही थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया पूजा समारोह के माहौल में गरीब मजदूर वर्ग के लोग पूजा का दुकान लगाकर अपनी गाड़ीकमाई करते है इशी को मद्देनजर रखते हुए दुकानदारों को रोड से हट कर दुकान लगाने को कहा उन्होंने दुकानदारों से अपील की राह चलते लोगो के परेशानियों को ध्यान में रखते हुए दुकान को लगाए.
देखे अतिक्रमण मुक्त अभियान के video