जेल अदालत में 108 पत्राविलयों का किया गया निस्तारण

0
Advertisements
Advertisements

उत्तरप्रदेश / नोएडा :- उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशो के अनुपालन में एवं अवनीश सक्सेना, जनपद न्यायाधीश के दिशा-निर्देशन में जिला कारागार में प्रदीप कुमार कुशवाहा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय की अध्यक्षता में जेल अदालत का आयोजन किया गया। जेल अदालत में प्रदीप कुमार कुशवाहा द्वारा 108 पत्राविलयों का निस्तारण किया गया।
जिला कारागार में निरुद्ध गरीब व असहाय ऐसे बंदीगण जिनके मुकदमों में पैरवी करने वाला कोई नहीं है तथा वह बंदी छोटे – छोटे अपराधिक मामलों में काफी लंबे समय से निरुद्ध है ,ऐसे बंदियों को चिन्हित करते हुए तथा न्यायालय द्वारा चिन्हित प्रार्थना पत्रों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए जिला कारागार गौतम बुध नगर में आयोजित जेल अदालत मे 108 पत्रावलिओं का निस्तारण किया जिसमें 108 निरुद्ध बंदीगण को रिहा किया गया।
जेल अदालत के अन्तर्गत एक दिन मे यह अब तक का अधिकतम निस्तारण है , जो प्रदीप कुमार कुशवाह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय द्वारा किया गया है |
जेल अदालत में प्रदीप कुमार कुशवाहा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-द्वितीय, अरुण प्रताप सिंह, अधीक्षक, जिला कारागार एवं बंदीगण उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
See also  राम मंदिर बना अयोध्या की तरक्की का द्वार: पर्यटन, रोजगार और चंदे में जबरदस्त उछाल...

Thanks for your Feedback!

You may have missed