” चहक ” कार्यक्रम तहत अधिकारियों ने शिक्षकों को दी जानकारी
बिक्रमगंज/रोहतास:- काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोराड़ी के लर्निंग ट्रेनिंग सेंटर पर स्कूल रेडिनेस मॉड्यूल ” चहक” गैर आवासीय प्रशिक्षण- बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान कार्यक्रम तहत अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड दावथ , राजपुर , नासरीगंज,दिनारा एवं सूर्यपुरा प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों के शिक्षकों को प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद शर्मा के द्वारा उक्त कार्यक्रम तहत शिक्षकों को जानकारी दी गई । अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंडों के सभी विद्यालयों के शिक्षकों को जिला से आए ट्रेनरों के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई । जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद शर्मा द्वारा कार्यक्रम तहत शिक्षकों को बताया गया कि स्कूल रेडिनेस मॉड्यूल ” चहक” के तहत बच्चे जब पहली बार विद्यालय की दहलीज पर कदम रखते हैं तो उसके मन में उत्कृष्ट जिज्ञासा ,डर , संकोच आदि कई सारे भाव होते हैं । साथ ही दुनिया और विद्यालयी परिवेश में एक बड़ा फासला भी दिखाई देता है । यह फासला कहीं ना कहीं बच्चों की दैनिक उपस्थिति और उनके ठहराव को प्रभावित करता है । इसलिए जरूरी है कि बच्चों को एक परिवेश दिया जाए जिससे वो विद्यालयों में अपने को सहज महसूस कर सकें । ” चहक” भी एक ऐसी गतिविधि आधारित मॉड्यूल है इसका निर्माण वर्ग 1 के नव नामांकित बच्चों के लिए किया गया है । इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को विद्यालय के प्रति सहज बनाना तथा विद्यालय से जुड़ाव रखना है । उक्त कार्यक्रम के तहत वर्ग 1 के नव नामांकित बच्चों को 3 माह तक 140 गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की शारीरिक विकास , भाषा विकास , संध्या ज्ञान , पर्यावरणीय जागरूकता , सामाजिक एवं भावनात्मक विकास जैसे आयामों का विकास किया जाएगा तथा बच्चों को एक सहज वातावरण मुहैया कराकर विद्यालय से जुड़ाव सुनिश्चित किया जा सके । मौके पर बीडीओ सिद्धार्थ कुमार , बीईओ परमानंद शर्मा , जिला ट्रेनर भाष्कर कुमार सिंह, नंद किशोर प्रसाद गुप्ता, रंजय कुमार , अखिलेश कुमार राय , सरोज कुमार , नीरज कुमार , बीआरपी राज नाथ राम , सुशील गुप्ता , अनिल कुमार , किशु कुमार सहित सभी प्रखंडों से आये हुए शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे ।