रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच डी ए वी में मनाया गया अलंकरण समारोह

0
Advertisements
Advertisements

सासाराम- स्थानीय डी ए वी पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट्स कॉउन्सिल के निर्वाचित छात्र व छात्राओं के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही एलिमेंट्री ग्रुप के छात्रों के लिए स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का भी उद्घाटन किया गया।एलिमेंट्री ग्रुप के बच्चों को न्यू एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत खेल के साथ पढ़ाई के मद्देनजर इस खेल परिसर को विकसित किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन शशिकांत झा प्रक्षेत्रीय निदेशक बिहार ज़ोन “ए” पटना ,श्रीमती विभा झा, रामाशीष राय, सहायक प्रक्षेत्रीय अधिकारी बिहार ज़ोन “एच”गया, नीरज कुमार सहायक प्रक्षेत्रीय अधिकारी समस्तीपुर जोन एवं एस के सिन्हा सहायक प्रक्षेत्रीय अधिकारी कटनी,मध्यप्रदेश, ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य डॉ बीरेंद्र कुमार ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र दे कर किया।

Advertisements
Advertisements

विद्यालय की छात्राओं द्वारा आगत अतिथियों के स्वागत में एक बहुत ही मनमोहक स्वागत नृत्य “वो दिन याद करो” प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के पहले फेज में कैबिनेट प्रोटोकाल के छात्रों का अलंकरण किया गया।इसके बाद रेवन्यू प्रोटोकाल का अलंकरण किया गया। ।सभा को संबोधित करते हुए डी ए वी पब्लिक स्कूल्स बिहार जोन के प्रक्षेत्रीय निदेशक शशिकांत झा ने कहा कि छात्र परिषद छात्र व छात्राओं के लिये नेतृत्व के गुण विकसित करने का सोपान है,इसमें छात्र व छात्राओं को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए।साथ ही स्थानीय विद्यालय द्वारा खेल के साथ शिक्षा विकसित करने हेतु बनाये गए स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स मिल की पत्थर साबित होगी।

विद्यालय के वरीय खेल प्रशिक्षक सह एन सी सी अधिकारी रवि भूषण पांडेय ने बताया कि डी ए वी के छात्र आर्यन बने प्रधान छात्र तो रुद्राणी बनी प्रधान छात्रा।इस अलंकरण समारोह में प्रधान छात्र व छात्रा के अलावा डिसिप्लिन कप्तान,सांस्कृतिक कप्तान,खेल कूद कप्तान,सफाई कप्तान,हेड प्रीफेक्ट, चारों सदन के कप्तान,उपकप्तान को भी अलंकृत किया गया।

See also  भाजपा में शामिल होने के बाद अपनी प्रतिष्ठा बचाने में सफल हुए चंपाई सोरेन

इस अवसर पर डी ए वी पब्लिक स्कूल्स के प्राचार्य शशिकांत दुबे कटार, अरबिंद कुमार भरकुरिया डेहरी, डॉ सुभाषचंद्र मोहनिया,बिंदु शेखर पांडेय रफीगंज,विनय कुमार गुप्ता नवीनगर, संतन कुमार दाउद नगर,छात्र परिषद के अलंकरण समारोह में शामिल छात्र व छात्रों के माता-पिता,स्थानीय विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed