मैन ऑफ द मैच स्टार क्रिकेट क्लब के गेंदबाज विशाल कुमार, UPSC में परचम लहराने वाले सोनू तिवारी को किया गया सम्मानित।

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

सासाराम:-  रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का फाइनल मैच रोहतास Xl अकादमी बनाम स्टार क्रिकेट क्लब फजलगंज स्टेडियम मैदान में खेला गया।
इस अवसर पर UPSC में परचम लहराने वाले सोनू तिवारी एवं उनके पिता अशोक तिवारी को जिला कबड्डी संघ के सचिव रवि भूषण पांडेय एवं संघ के सदस्यों द्वारा अंगवस्त्र एवं फुलमाला से समानित किया गया।सभा को संबोधित करते हुए जिला कबड्डी संघ के सचिव रवि भूषण पांडेय ने कहा कि जिले में प्रतिभा की कमी नही है वरन उसे पहचानने एवं निखारने की आवश्यकता है।UPSC में परचम लहराने वाले सोनू तिवारी एवं क्रिकेटर आकाश दीप हमारे जिले के युवाओं के लिए आदर्श एवं पथप्रदर्शक के रूप में है,इन से खिलाड़ी एवं छात्रों को सीख लेनी चाहिए।
सभा को नारायण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह एवं युवा नेता चंद्रशेखर पासवान ने भी संबोधित किया।

Advertisements
Advertisements

विजेता टीम को मुख्य अतिथि सोनू तिवारी जी (IAS) एवं त्रिविक्रम नारायण सिंह ने ट्रॉफी प्रदान किया।जबकि उप विजेता टीम रोहतास इलेवन क्रिकेट क्लब को शेखर पासवान एवं जिला कबड्डी संघ के सचिव रवि भूषण पांडेय ने ट्रॉफी प्रदान किया।

मैन ऑफ द मैच का अवार्ड स्टार क्रिकेट क्लब के गेंदबाज विशाल कुमार को दिया गया
निर्णायक के रूप में शिवम कश्यप, सतीश कुमार
स्कोरर- वर्चस कुमार
कॉमेंटेटर संतोष कुमार ओझा उर्फ छोटन जी थे।
मुख्य अतिथि सोनू तिवारी
अतिथि रुप में मो० इंनामुद्दीन खान चंद्रशेखर पासवान त्रिविक्रम नारायण सिंह रवि भूषण पाण्डेय शेखर शैलेश रवि वैभव कुमार पिंकू सिंह,मिलिन्द तिवारी, संजू बाबा, कपिल कुमार, ऋषि कुमार,
प्यारे पासवान मुखिया, जयशंकर शर्मा मुखिया, उप प्रमुख प्रतिनिधि
अशोक तिवारी एवं राम राधा लाल ताराचंडी कमेटी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Thanks for your Feedback!