जिला परिषद संख्या 05 से पूर्व भाजपा प्रवक्ता अंकित आनंद ने ठोकी जबरदस्त दावेदारी, ख़रीदा नॉमिनेशन फ़ॉर्म

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- त्रीस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 को लेकर जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद संख्या 05 से जबरदस्त दावेदारी ठोकते हुए भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने नामनिर्देशन प्रपत्र ख़रीदा। समर्थकों संग अंकित आनंद ने शुक्रवार को जिला समाहरणालय पहुँचकर नामांकन फ़ॉर्म ख़रीदा। कहा कि उक्त सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर बीते एक वर्ष से अधिक समय से तैयारियां जारी थी। विदित हो कि उक्त क्षेत्र से सुनीता शाह वर्तमान जिला परिषद हैं। अंकित आनंद ने कहा कि छोटा गोविंदपुर और घोड़ाबंधा कि पंचायतों में व्यवस्था परिवर्तन के लिए वे चुनावी दंगल में उतर रहे हैं। कहा कि अनारक्षित सीट पर दावेदारी का पहला अधिकार सामान्य वर्ग के लोगों का है। किंतु सत्ता लोलुपता के कारण चंद लोग अनावश्यक इस सीट पर दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं। कहा कि लोगों ने मन बना लिया है कि उन्हें “ठेकेदार नहीं सेवादार” चुनना है।

Advertisements
Advertisements

अंकित आनंद ने आह्वान किया है कि छोटा गोविंदपुर और घोड़ाबंधा निवासी जनता सोच समझकर मताधिकार का प्रयोग करे ताकि बाद के वर्षों में उन्हें अफ़सोस ना रहे। उन्होंने व्यवस्था परिवर्तन का नारा देते हुए शिक्षित वर्ग, युवाओं और विशेषकर महिलाओं से सर्वाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया। नामांकन फ़ॉर्म ख़रीदने के दौरान भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद के संग सेवानिवृत्त सैनिक प्रकाश पुरी, अधिवक्ता राजन प्रसाद, आशीष तिवारी, रविरंजन पांडेय सहित अन्य मौजूद थें।

See also  आदित्यपुर : चाईबासा बाल सुधार गृह का गेट तोड़कर 15 बाल कैदी फरार

You may have missed