नाला जाम व जलजमाव होने से काटा मुख्य पथ से सम्पर्क पथ,आक्रोशित लोगों ने की इओ से शिकायत
विक्रमगंज:- नगर परिषद के अंतर्गत वार्ड नंबर आठ का संपर्क पथ महीनों से मुख्य पथ से कट गया है।बताया जा रहा है कि वार्ड नौ में चल रहा नाला निर्माण के वजह से वार्ड नंबर आठ का नाला जाम हो गया है।जिसका गंदे पानी का बहाव नहीं होने से संपर्क पथ में ही जल जमाव होकर सड़ांध मारने लगी है तथा कई बीमारियां फैलने की आशंका ब्यक्त किया जा रहा है।वार्डवासी बिपिन यादव,रविन्द्र यादव,बबलू खलीफा, बिटू सिंह आदि का कहना है कि नगर प्रशासक की उदासीनता,लापरवाही एव अर्थलुप्ता के वजह से जहां एनजीओ अपनी मनमानीपूर्ण कार्य कर रहा है तथा चार पाच दिन पर सफाईकर्मियों को भेज आधे वार्ड की सफाई करवाई जा रही है।वहीं आधा गांव का गंदे पानी का निकास होने वाला नाला का संवेदक निर्माण कार्य चलने का नाम पर अवरुद्ध कर रखा है।जिससे सम्पर्क पथ मे भारी जल जमाव हो गया है।
जिससे पढ़ने लिखने वाले छात्र छात्राओं समेत अन्य राहगीरों को अपना लंबी दूरी का रास्ता तय कर जाना पड़ता है।जबकि संपर्क पथ के रास्ते में पड़ने वाला घर रोहतास फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बुचिलाल सिंह यादव आदि अन्य राहगीरों को सड़ांध मारती बदबूदार गंदे पानी से होकर ही नित दिन अपना दैनिक कार्य को संपादित करना पड़ रहा है।आरोप है कि पानी निकास के लिए संवेदक से लेकर विभागीय अधिकारियों व वार्ड पार्षद से इसकी कई बार शिकायत की गई।लेकिन हमेशा टालमटोल किया जा रहा है।बताया कि इओ सहित एसडीओ व डीएम से इसकी लिखित शिकायत कर तत्काल संपर्क पथ से जलजमाव हटाने एव साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था की मांग की गई है।