गरीब के आशियाने पर चढ़ा नगर परिषद का ट्रैक्टर, जख्मी हुआ उद्यान सेवक, दूधमुहे की बची जान, टला बड़ा हादसा
बिक्रमगंज/रोहतास:- शहर के काव नदी पुल के नीचे पुरानी सड़क के किनारे झोपड़ी नुमा घर बना कर विगत 10 वर्षों से रह रहे एक गरीब परिवार पर शनिवार को संकट का बादल टूट पड़ा । हुआ यह कि अन्य दिनों की तरह शनिवार को सुबह 8 बजे नगर परिषद बिक्रमगंज के सफाई कर्मी काव नदी के किनारे कूड़ा डंप करने के लिए ट्रैक्टर से पहुंचे । कूड़ा डंप करने के पश्चात चलने के क्रम में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर उस झोपड़ी नुमा आशियाने पर चढ़ गया । झोपड़ी के अंदर अपने दूधमुहे नाती के साथ सो रहे उद्यान सेवक मनोज माली इस घटना में जख्मी हो गया । भगवान का शुक्र रहा कि 2 माह का शिशु इस घटना में सुरक्षित बच गया । यदि अनियंत्रित ट्रैक्टर की रफ्तार बढ़ गई होती तो 6 सदस्यीय परिवार को काफी नुकसान होता । घटना के बाद जख्मी का इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में कराया गया । घटना का कारण ट्रैक्टर का चालक नाबालिक होना बताया जा रहा है । जिसका उदाहरण सड़कों पर अक्सर देखने को मिलता है । कम उम्र के चालक ट्रैक्टर सहित अन्य वाहनों को सरपट दौड़ाते नजर आ जाते हैं । कम पगार पर नव सीखिए चालक मिल जाते हैं । जिससे वाहन स्वामियों को काफी बचत होता है । बताते चलें कि बिक्रमगंज- सासाराम मुख्य सड़क पर पानी टंकी से आगे काव नदी के किनारे पुरानी पुल के समीप विगत 10 वर्षों से अपने 6 सदस्यीय परिवार के साथ मनोज माली नर्सरी का संचालन कर जीविकोपार्जन करता है । शहर के सरकारी अथवा गैर सरकारी कार्यालयों में हरियाली पहुंचाना इसके नियति में शामिल है । फलदार, शो प्लांट, फूलों सहित कई तरह के पौधों का बिक्री कर अपने संपूर्ण परिवार का पालन पोषण मनोज किया करता है । नर्सरी के साथ ही रहने के लिए झोपड़ी नुमा आशियाना भी उक्त स्थान पर इसके द्वारा बनाया गया है । हादसे में इसके झोपड़ी को नुकसान पहुंचा है । जिसे तैयार करने के लिए इस गरीब परिवार को जद्दोजहद करना पड़ेगा । घटना के संबंध में पीड़ितों से पूछे जाने पर दवे जुबान नाबालिक चालक के कारण घटना होना बताया जा रहा है । हालांकि इस घटना की सूचना पीड़ितों द्वारा किसी अधिकारी या पुलिस प्रशासन को नहीं दी गई है ।