सीएचसी दावथ से निकला गया स्वच्छता जागरूकता रैली

Advertisements
Advertisements

दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- दावथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मी और विद्यालय के छात्राओं ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र दावथ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राणा प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार को विद्यालय की छात्राओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान के जागरूकता लाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई । रैली स्वास्थ्य केंद्र से शुरू होकर मुख्यपथ एनएच 120, प्रखंड कार्यालय ,थाना मुख्यालय ,दावथ बाजार से होते हुए पुनः सामुदायिक स्वास्थ्य समाप्त हुआ।
रैली में छात्रा व कर्मी नारे लगा रहें थे ” बीमारियों का भूत भगाओ स्वच्छता का मंत्र अपनाओ, स्वच्छता का अलख जगाओ, गांव शहर को स्वास्थ्य बनाओ। रैली में मुख्य रूप से डॉक्टर मनीष ,स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार सिंह,एएनएम नीतू कुमारी ,रीमा कुमारी, अंजू कुमारी,स्वास्थ्य कर्मी,शिक्षक एवं छात्राएं भाग लिये।

Advertisements
Advertisements
See also  रामनवमी जुलूस में अनाउंसमेंट बना हंसी का कारण – “एक बच्चा खो गया है, उसके पिता का नाम नीतीश कुमार है...

You may have missed