एक महीने बाद स्कूलों व कॉलेजों में दिखी रौनक, स्क्रीनिंग व सैनिटाइजेशन के बाद ही स्कूलों में इंट्री, नयी गाइडलाइन के बाद सोमवार से कैम्पस में 50% उपस्थिति के साथ पढ़ाई शुरू.

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):-  कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का असर अब प्रदेश में खत्म हो चुका है । स्थिति सामान्य होने पर सरकार ने कक्षा आठ तक के सभी छात्रों को 50 फीसदी और कक्षा नौंवी से ऊपर तक के सभी बच्चों को शत प्रतिशत स्कूलों को खोलने का आदेश दिया । जिसके तहत सोमवार को जिले व अनुमंडल के सभी प्रखंडों के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सभी स्कूल खुल गए । छात्र-छात्राएं भी काफी दिन बाद अपने स्कूल जाने को लेकर काफी उत्साहित थे । छात्रों के पास पुस्तकें न होने की वजह से पहले दिन बगैर पुस्तक के ही पढ़ाई करनी पड़ी । कॉलेज प्रशासन की तरफ से कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए पठन-पाठन का कार्य शुरू किया गया । अधिकांश सभी स्कूलों में बच्चे व शिक्षक मास्क के साथ साथ स्कूल प्रशासन के द्वारा विद्यालय में इंट्री से पहले शिक्षक व शिक्षिकाओं ने सभी बच्चों को स्क्रीनिंग व सैनिटाइजेशन करने के बाद ही विद्यालय परिसर में बच्चों को अंदर जाने के लिए अनुमति दी । अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पहले दिन स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम रही । स्कूलों में पहुंचे बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए शिक्षकों ने कक्षा में बैठाकर पढ़ाई शुरू कराई । महीनों दिनों बाद स्कूल खुलने पर सहपाठियों से मिलकर बच्चे खुश नजर आये । बिक्रमगंज शहर के मॉडेल चिल्ड्रेन स्कूल के निदेशक मोहम्मद अयूब खान व काराकाट प्रखंड क्षेत्र के एपीएस स्कूल बुढ़वल (गोडारी) के निदेशक अविनाश कुमार , शिशु शिक्षा मंदिर के निदेशक प्रोफेसर सुरेश तिवारी व पीपीएस स्कूल काराकाट के निदेशक अखिलेश तिवारी ने बताया कि पहले दिन स्कूल खुलने के कारण बच्चों की संख्या काफी कम रही । स्कूलों में बच्चों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराया गया ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed