छात्र – छात्राओं ने उत्साह पूर्वक लिया कोरोना का वैक्सीन

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):– रविवार को कोरोना वायरस के बढ़ते हुए तीसरे लहर के मद्देनजर ध्यान में रखते हुए काराकाट प्रखंड के पंचायत मानिक परासी उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार त्रिपाठी की देखरेख में छात्र व छात्राओं ने उत्साह पूर्वक कोविड-19 का वैक्सीन लिया । जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि स्थानीय प्रखंड के पंचायत मानिक परासी उच्च माध्यमिक विद्यालय के 15 वर्ष से 18 वर्ष उम्र के लगभग 60 छात्र – छात्राओं ने उत्साह पूर्वक कोविड – 19 का वैक्सीन लिया । प्रधानाध्यापक श्री त्रिपाठी ने बताया कि इसमें स्थानीय अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों का अच्छा खासा सहयोग रहा । हम विद्यालय और बच्चों के तरफ से अस्पताल प्रशासन व स्वास्थ्य कर्मियों का आभार प्रकट करते है । साथ ही साथ उन्होंने अपने विद्यालय के बच्चों के अभिभावकों का भी आभार प्रकट किया है । टीकाकरण के दौरान प्रधानाध्यापक ने बच्चों एवं अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी के तीसरी लहर से बचाव के लिए वैक्सीन ही रामबाण सिद्ध होगा । इसलिए आप सब आगे आकर इस महामारी से बचाव के लिए सरकार का साथ दे । आप सब इसका नजरअंदाज न करें । आप सबों की थोड़ी सी भूल घातक बन सकती है । इसलिए आप सब आगे आकर इस महामारी के चक्र को तोड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करते हुए अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन लें । आप सबों का सहयोग ही इस महामारी से देश को सुरक्षित रख सकता है । मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार त्रिपाठी , शिक्षक धीरेंद्र कुमार , रविंद्र कुमार , एएनएम संजू कुमारी , डाटा ऑपरेटर इरफान , नरेश कुमार , छात्र- छात्रा सहित अभिभावक भी मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed