कोरोना के पोजेटिव मरीज मिलने के बाद,सीएचसी मे जांच तेज। ,प्रशासन कोरोना प्रोटोकॉल के पालन हेतु शुरु किया अभियान

Advertisements
Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-दावथ प्रखंड मे कोरोना के पोजेटिव मरीज मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन तक सभी सक्रीय हो गये हैं।.एक तरफ जहां अस्पताल प्रशासन ने कोरोना जांच व वैक्सीनेशन तेज कर दिया है।वहीं प्रखंड व नगर प्रशासन कोरोना से बचाव के प्रोटोकॉल का लोगों से अनुपालन कराने के लिए कमर कस लिया है।बिना मास्क किसी भी कार्यालय में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है।.वहीं खास जरुरत होने पर हीं कार्यालयों मे मास्क पहने व्यक्तियों को आने की अनुमति दी जा रही है।वहीं बीडीओ,सीओ,ईओ व पुलिस पदाधिकारी बाजारों मे घुमकर बिना मास्क वाले व्यक्तियों की धर पकड़ कर जुर्माना वसूल रहे हैं।.बाजारों के स्थायी दुकानदार,ठेला,खोमचा व सब्जी आदि के बिक्रेताओं को भी बिना मास्क के मिलने पर जुर्माना वसूला जा रहा है।साथ हीं नगर पंचायत मे ध्वनीविस्तारक यंत्र से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।सीएचसी प्रभारी डॉ सौरभ प्रकाश ने बताया कि सीएचसी,एपीएचसी मे कोरोना की जांच तेज कर दिया गया है।जबकि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी तेज की गयी है।वहीं अस्पताल मे आक्सिजन,बेड व आवश्यक दवाओं की व्यवस्था की गयी है।क्षेत्रवार टीम गठित कर दिया है,ताकि पोजेटिव मरीज मिलने पर उनकी समय समय पर जांच,दवा व सलाह सहित उचित देखरेख की जा सके।दो पोजेटिव केस वाले मरीजो को होम कोरेंटिन किया गया है।

Advertisements
Advertisements

You may have missed