दो साल हुआ झारखण्ड बेहाल,इहे है हेमन्त कार्यकाल “हेमन्त चालीसा पढ़ेगा आजसू” :- रामचन्द्र सहिस

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :-  आज दिनांक 27 दिसम्बर 2021 दिन सोमवार को दोपहर 2:30बजे निर्मल गेस्ट हाउस में आजसू पार्टी द्वारा पत्रकार वार्ता हुई,पत्रकार वार्ता में आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव  रामचन्द्र सहिस ने बताया कि हेमन्त सरकार के दो वर्षो में उन सभी 40 वायदों को लेकर जो जनता से वादा खिलाफी किया है उसे लेकर आजसू पढ़ेगी कल हेमन्त चालीसा
28 दिसम्बर 2021 को पूर्वी सिंहभूम जिला के विभिन्न मुख्य चौक चौराहे पर झारखण्ड सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ में उन विषयों को प्रमुखता से रखेंगे जो राज्य के मुखिया जो जनता से वादा किया था वो वादा खिलाफी कर रहा है उनके वादा खिलाफी का पोल खोलने का कार्य आजसू करेगी ।
रामचन्द्र सहिस ने बताया कि रोजगार मामले में हेमन्त सरकार पूरी तरह से बिफल हुई हैजहां युवाओ को बेरोजगारी भत्ता देने और हर वर्ष 5 लाख युवाओ को रोजगार देने के वायदे पूरे करने का याद दिलाने का कार्य करेगी और पूर्व घोषणाओं को याद दिलाएगी की जिन युवकों को नौकरी नही दी जाती है वैसे युवकों को बेरोजगारी भत्ता 5000 ,7000 दिलाने और उसे पूर्ण कराने का कार्य आजसू पार्टी करेगी साथ ही पिछडो को 27 ℅ और अनुसूची जाती को 12%आरक्षण देने की घोषणा करने वाले हेमन्त सोरेन जी इन वादों से भी मुकर रहे है महिलाओं के साथ भी इस सरकार ने वादा खिलाफी किया है खासकर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका,के मानदेय में बढ़ोतरी करने का वादा भी बिफल रहा है एक तरफ यह भी सरकार ने वायदा किया था कि गरीब महिलाओं के भी रोजगार की बात कही गई थी,बिधवा पेंशन वृद्धा पेंशन में भी बढ़ोतरी की बात उनके द्वारा किया गया था
पर्यटन तो विकसित हुआ बल्कि खनन दूसरे प्रदेश में अवैध रूप से बिक्री कर राज्य के खनिज संपदा की खुली लूट हुई है,
स्थानीय लोगो और आंदोलनकारियों के अधिकार की लड़ाई भी आजसू ने लड़ने का कार्य करेगी,सरकार भूमि अधिकार कानून बना कर सभी स्थानीय भूमिहीनों को भूखण्ड उपलब्ध कराने का वायदा करने वाले इस सरकार को अवगत कराने और इसे लागू कराने का संकल्प आजसू ने लिया है साथ ही हर शहीद परिवार के एक एक सदस्य को सरकारी नौकरियां में परीक्षा प्रतियोगिता में शामिल नही कर सीधे नियुक्ति करने वाले वायदे को भी याद दिलाते हुए पूर्ण कराने का संकल्प आजसू पार्टी ने लिया है
सरकार ने किसान बैंक की स्थापना करने की घोषणा को भी पूर्ण करायेगी आजसू ताकि अनाजो के साथ साथ सब्जियों के लिये न्यूतम समर्थन मूल्य लागू किया जा सके। किसानों एवयम खेतिहर मजदूर का कर्ज मांफी किया जाए ,हर प्रखंड में मॉडल किसान स्कुल खोला जाएगा इन सभी विषयों पर सरकार को अवगत कराने का कार्य करेगी आजसू
आदिवासी दलित कल्याण एवयम वन सरंक्षण कानून पर भी फेल है हेमन्त और उनकी सरकार क्योकि पेशा कानून को सख्ती से लागू हो सीएनटी एसपीटी एक्ट का सख्ती से पालन किया जाए,आदिवासी तथा दलित युवकों को कारोबार के लिए बिना ब्याज के कर्ज दिया जाए साथ ही विस्थापन की समस्या झेल रहे उन सभी लोगो को उनका अधिकार दिलाने के लिए पुनर्वास आयोग गठन की मांग करती है आजसू
शिक्षा और स्वास्थ्य के मामलों में भी राज्य सरकार की विफलता बार बार मीडिया में प्रकाशित होते रहा है ,झारखण्ड के 40 हजार अधिवक्ताओ के हितों की रक्षा के लिये झारखण्ड अधिवक्ता अधिनियम कानून लाना चाहिए,
पत्रकार वार्ता में श्री रामचन्द्र सहिस के साथ चन्द्रगुप्त सिंह,सागेन हांसदा,संजय सिंह,अप्पू तिवारी,कुंदन सिंह,चन्द्रेश्वर पांडेय,माणिक मल्लीक,सचिन प्रसाद समेत अन्य मौजूद रहे

Advertisements
Advertisements

You may have missed