केयर इंडिया ने चार लाभुकों के बीच किया पुरस्कार वितरण
बिक्रमगंज/रोहतास:- उच्च माध्यमिक विद्यालय तेंदुनी में बने 9 टू 9 वैक्सीन सेंटर में शुक्रवार को निर्धारित समय अवधि के अंदर कोविड-19 का दूसरा खुराक लेने वाले 4 लाभुकों को पुरस्कृत किया गया।
इस संबंध मे जानकारी देते हुए अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ0 ओमप्रकाश ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति और केयर इंडिया के द्वारा संयुक्त रूप से वैक्सीनेशन दर बढ़ाने के उद्देश्य से 27 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक टीका लीजिए इनाम जीतिए लक्की ड्रा स्किम चलाया जा रहा है। इस स्कीम में वैसे लाभुकों को शामिल किया जाएगा जो लाभुक पहली खुराक लेने के बाद दुसरी खुराक 84 से 90 दिन के अंदर ले लिए हो। इसी कड़ी में जिला स्वास्थ्य समिति और केयर इंडिया के द्वारा संयुक्त रुप से लकी ड्रा किया गया। जिलाधिकारी रोहतास के नेतृत्व में निर्धारित समय अवधि के अंदर कोविड-19 का दूसरा खुराक लेने वाले लाभार्थियों का लकी ड्रा किया गया जिसमें लकी ड्रा होने के बाद बिक्रमगंज प्रखंड अंतर्गत टिका लेने वाले 6 लाभार्थियों का नाम सामने आया। जिसमे शुक्रवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय तेंदूनी बिक्रमगंज में बनाए गए 9 टू 9 वैक्सीन सेंटर में 4 लाभार्थी उपस्थित हुए जिन्हें सम्मान पूर्वक अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी कमला सिन्हा के अलावे प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।
पुरस्कृत होने वालों में स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के घुसिया खुर्द निवासी इंदु देवी, सुअरा डेहरी निवासी रूबी कुमारी, भोजपुर जिले के हुडरुआ निवासी शत्रुधन सिंह, बक्सर जिले के रामपुर निवासी मोहमद रमजान अली रामपुर शामिल है, जबकि पुरस्कार के लिए चयनित लाभार्थी गौतम कुमार व मरघुब अहमद अनुपस्थित रहे। मौके पर केयर इंडिया प्रखंड प्रबंधक कुश कुमार, अनुज कुमार, अभिमन्यु कुमार, वैक्सीनेटर के रूप में एएनएम सबिता कुमारी मौजूद थी।