सद्भावना मार्च का शुभारंभ करेंगे डीएम,संबोधन के उपरांत किया जायेगा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत

Advertisements
Advertisements
Advertisements

सासाराम (दुर्गेश किशोर तिवारी):- रोहतास जिले के 49 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार प्रातः 9 बजे समाहरणालय से सद्भावना मार्च का शुभारंभ जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार हरी झंडी दिखा कर करेंगे।तत्पश्चात यह मार्च सड़क सुरक्षा आदि पर सभी को जागरूक करते हुए फजलगंज स्थित मल्टी पर्पस हॉल पहुंचेगी।जहा पूर्वाह्न से मुख्य कार्यक्रम शुरू होगा जिसमें जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार,रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती एवं डीडीसी का सम्बोधन होगा तथा विभिन खेल प्रतियोगिता तथा क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।कोरोना वारियर्स को भी सम्मानित किया जाएगा।ज्ञातव्य है कि मुख्यालय सासाराम स्थित फजलगंज स्टेडियम तथा इनडोर स्टेडियम में बालक/ बालिकाओं के सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग के एथलेटिक्स ,कबड्डी तथा वॉलीबॉल के मुकाबलों एवं नवमी से बारहवीं कक्षा के छात्र/छात्राओं के क्विज और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 9 नवंबर को किया गया।ज्ञातव्य है कि रोहतास जिले की स्थापना आज से 49 वर्ष पूर्व 10 नवंबर 1972 को पुराने शाहाबाद जिले से अलग होकर की गई थी। कल ,10 नवंबर को,स्थापना दिवस के अवसर पर, जिला समाहरणालय से सद्भावना मार्च प्रातः 9:00 बजे निकाला जाएगा जो फजलगंज स्थित इंडोर स्टेडियम में जाकर सभा में तब्दील हो जाएगा। वहां आज की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया जाएगा।उक्त कार्यक्रम में रोहतास जिले के गौरवशाली इतिहास और वर्तमान की संभावनाओं के संबंध में भी चर्चा की जाएगी। कोरोना काल में अच्छा कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स को भी सम्मानित किया जाएगा ।इसकी जानकारी जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सह डीपीआरओ सत्यप्रिय कुमार ने दी।

Advertisements
Advertisements

You may have missed