कोचस प्रखंड के 32 सेटरो पर वैक्सीनेशन का किया गया आयोजन

Advertisements
Advertisements

कोचस (रोहतास) :- रविवार के दिन कोविड-19 वैक्सीनेशन का महा मेगा अभियान का आयोजन किया गया। कोचस प्रखंड के 14 पंचायतो मे कुल 32 सेंटरो पर वैक्सीनेशन का कार्य किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार कहना है हर हाल में कोविड-19 टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा देश के एक करोड़ से ज्यादा नागरिकों को कोविड-19 का फर्स्ट डोज तथा सेकंड डोज दिला जा चुका है। जो लोग अभी तक सेकंड डोज या फर्स्ट डोज नहीं लगाए हैं उन सभी को रजिस्ट्रेशन करा फर्स्ट डोज तथा जो अभी तक सेकंड डोज नहीं लिए हैं उनको दूसरी डोज लगाया जा रहा है। और जो लोग सेंटरों पर आने के लिए असमर्थ हैं उन लोगों के लिए टीका एक्सप्रेस के द्वारा उनके पास जाकर टीका लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा शाम के 5 बजे तक प्रखंड के 32 वैक्सीन सेंटरों पर कुल 2500 हजार के आसपास टीका लगाया जा चुका था। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों ने उत्साह पूर्वक टीका लगवाने के लिए कतार वध अपने बारी का इंतजार करते नजर आए। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने शांति का परिचय देते हुए टीका लगाकर अपने घर को वापस गए। इस अवसर पर ,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रहमान ,बीसीएम अजय कुमार डाटा ऑपरेटर पप्पू कुमार के साथ अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार सरकार का बड़ा फैसला: अब बिना ट्रेनिंग के नहीं मिलेगी प्राइवेट गार्ड की नौकरी...

You may have missed