किसान चौपाल लगाकर रबी फसल का प्रशिक्षण

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):- काराकाट प्रखंड क्षेत्र के मोथा गांव में शनिवार को कृषि प्रौधोगिकी प्रबंधक अभिकरण, आत्मा रोहतास द्वारा आयोजित किसान चौपाल में किसानों को प्रशिक्षण दिया गया । सहायक तकनीकी प्रबंधक रविकांत कुमार ने कृषि के विकास व किसानों के रबी फसलो के ज्यादातर उत्पादन के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा कर जानकारी दी ।आत्मा द्वारा आयोजित योजना किसान पुरस्कार, कृषि हितकारी समूह, कौशल विकास प्रशिक्षण तथा कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे कृषि पंजीकरण, पराली प्रबंधन, बागवानी, उर्वरक का समुचित उपयोग,किसान पाठशाला, किसान गोष्ठी आदि की जानकारी देना है । किसान चौपाल में पूर्व आत्मा अध्यक्ष लाल बाबू सिंह एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक रविकांत ने किसानों को उक्त सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया कि किसानों को रबी फसल की बुआई के समय उपयोग की जाने वाली उर्वरक की मात्रा की जानकारी दी गई । मिट्टी की जांच कराने तथा मिट्टी के अनुसार फसल की बुआई करने की जानकारी किसानों को दी गई । किसान चौपाल में हिमांशु , असगर अली , अजित सिंह , नागेंद्र सिंह , जीविका व किसान सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed