सरायकेला-खरसवाँ डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल एसोसिएशन के तरफ से एक दिवसीय वॉलीबॉल का हुआ आयोजन

Advertisements
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा ):-झारखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन के निर्देशानुसार पूरे राज्य भर में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल मेले का आयोजन किया गया।इस निमित जिला वॉलीबॉल संघ, सरायकेला द्वारा जनता रो हाउस आदित्यपुर, सरायकेला में भी वॉलीबॉल मेला का आयोजन किया गया । इस वॉलीबॉल मेला का विधिवत उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्षा नगर पार्षद पूर्व सुधीर चौधरी के द्वारा किया गया अश्विनी कुमार युवा राजद उपाध्यक्ष , समाजसेवी अभिषेक तिवारी, एबीवीपी के कॉलेज कोषाध्यक्ष  तथा जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव गणेश चौबे, कार्यक्रम प्रभारी सुमित शर्मा, सूरज कुमार, राकेश कुमार एवं झारखंड वॉलीबॉल संघ के प्रशिक्षक गणेश चौबे ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करने के उपरांत  रिबन काटकर खेल का शुभारंभ किया।अतिथियों द्वारा बारी-बारी से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। इस खेल में महिलाओ की दो टीम और पुरुष की बारह टीम ने हिस्सा लिया। जिसमें जिला वॉलीबॉल संघ सरायकेला, कांड्रा क्लब, गम्हरिया क्लब, एस टाइप क्लब, भोला अखाड़ा क्लब, एमआईजी वॉलीबॉल क्लब, रोड न० 15 ,रापचा क्लब, ट्रांसपोर्ट कॉलोनी, बाबा आश्रम, रेलवे कॉलोनी, बुरगीधी ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच सोसाइटी और एसआरपी गम्हरिया के बीच हुआ। जनता रो हाउस मैदान में आयोजित इस मेले में बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागियों ने खेल में हिस्सा लेकर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस दौरान टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए उपस्थित दर्शकों को काफी प्रभावित और रोमांचित किया । वॉलीबॉल मेले के उद्घाटन के अवसर पर  पूर्व नगर परिषद सुधीर चौधरी ने कहा कि सभी खिलाड़ी अनुशासित होकर बेहतर खेल का प्रदर्शन करें। खेलकूद का असल उद्देश्य ही आपसी मेलजोल व सद्भावना को बढ़ावा देना है। विगत कई वर्षों से देखा जा रहा है कि कई बच्चे नियमित रूप से वॉलीबॉल का अभ्यास करते हैं परंतु उन्हें विभिन्न प्रकार के नियमों की जानकारी नहीं होती है,जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।ऐसे प्रतिभा को पहचान कर उन्हें जिला स्तर पर बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाए ताकि वह निकट भविष्य में अपने खेल कौशल को और निखार सकें।इस मुकाबले को देखकर दर्शकों में भी काफी जोश ओर उत्साह देखा गया।अंत में सरायकेला वॉलीबॉल संघ के चेयरमैन अरुण सिंह प्रेसिडेंट राज बख्शी , समाज सेवी बबुआ मिश्रा के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।मौके पर झारखंड वॉलीबॉल संघ के प्रशिक्षक गणेश चौबे, सुमित शर्मा सूरज कुमार,राकेश कुमार, पिंकू झा, अभिषेक झा, अंकित कुमार, मोहन सिंह,इत्यादि मौजूद थे।मंच का संचालन जिला वॉलीबॉल संघ के ओर से अभिषेक तिवारी और अभिषेक झा  ने किया। जिला वॉलीबॉल संघ, सरायकेला द्वारा आयोजित वॉलीबॉल मेले को सफल बनाने में ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

Advertisements
Advertisements

You may have missed