चलती ट्रेन से मोबाइल झपट कर भागने का प्रयास कर रहा चोर को आरपीएफ ने दबोचा

Advertisements
Advertisements

सासाराम (संवाददाता ):- कुदरा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 03009 के समय 07.25 बजे आगमन उपरांत प्रस्थान के क्रम में एक ब्यक्ति द्वारा चलती ट्रेन के खिड़की में हाथ डालकर सीट पर रखा हुआ 02 अदद स्मार्ट मोबाइल फ़ोन चोरी कर भागने के क्रम में कुदरा कैंपिंग ड्यूटी में तैनात स्टाफ आरक्षी बिंदु पाल व सुनील कुमार गुप्ता जो ट्रैन को पास कराने के लिए आगे साइड में मौजूद थे,चोर को घेरकर मौके पर पकड़ लिया गया।जिससे पूछताछ में उसने अपना नाम व पता अली हसन उम्र 24 पुत्र मस्कतीम अंसारी निवासी-माटी, थाना-करहगर,जिला-रोहतास,बिहार,बताया।तथा बताया कि खिड़की के किनारे सीट पर रखा हुआ मोबाइल देखकर लालच में आकर चोरी किया है।उसके कब्जे से बरामद 02 अदद मोबाइल व ₹900/-नगद को जप्त कर सासाराम लाकर अग्रिम कार्यवाही वास्ते जीआरपी सासाराम को लिखित आवेदन के साथ सुपुर्द किया गया।जहाँ सासाराम जीआरपी में मु0अ0स0- 85/2021 दिनांक 11.10.21 अंतर्गत धारा 414 IPC दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Advertisements
Advertisements
See also  रामनवमी जुलूस में अनाउंसमेंट बना हंसी का कारण – “एक बच्चा खो गया है, उसके पिता का नाम नीतीश कुमार है...

You may have missed