भाजपा के पूर्व प्रत्याशी ने शहीद के पैतृक घर पहुच दी श्रद्धाजंलि

Advertisements

बिक्रमगंज (संवाददाता ):-जम्मू-कश्मीर में पेट्रोलिंग के दौरान जीप के खाई में गिर जाने के कारण शहीद हुए भारत माता के वीर सपूत धर्मेंद्र सिंह के पैतृक गांव मैधरा में वीर जवान को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है।इस क्रम में पूर्व भाजपा प्रत्याशी दिनारा विधानसभा राजेन्द्र सिंह ने भी अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ वीर जवान को अश्रुपूरित श्रधांजलि अर्पित की।बताते चलें कि दिनांक 27.09.2021 को जम्मू-कश्मीर में गश्ती के दौरान सेना की जीप गहरी खाई में गिर गई थी। जिसमें सवार वीर जवान देश की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए।शहीद धर्मेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव मैधरा लाया गया और वहीं जवान का अंतिम संस्कार किया गया।इस दुखद घटना से अनुमंडल सहित पूरे देश में शोक की लहर है।उनके अंतिम दर्शन को उमड़े जन सैलाब से जवान के प्रति लोगों का सम्मान दिखलाई पड़ा।इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य लोगों ने शहीद के घर जाकर उन्हें अपनी श्रद्धाजंलि तथा परिवार को इस विपत्ति में अपना धैर्य बनाये रखनी की सांत्वना दी। पूर्व भाजपा प्रत्याशी ,दिनारा विधानसभा राजेंद्र सिंह ने भी वीर जवान को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि -“शहीद धर्मेंद्र की शहादत पर हमें गर्व है।धर्मेंद्र जैसे वीर सपूतों के कारण ही हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं।हम अपनी ओर से शहीद जवान को श्रद्धान्जलि अर्पित करते हैं। इस दुख की घड़ी में ईश्वरउनके परिवार को सहनशक्ति प्रदान करें।इस अवसर पर श्री राजेन्द्र सिंह के साथ डीपीएस संचालक श्री अखिलेश कुमार,धावां निवासी श्री मंटू जी,पैक्स अध्यक्ष मोहनी श्री ओमप्रकाश सिंह ने भी भारत माता के वीर सपूत को अपनी श्रद्धान्जलि अर्पित की।

Advertisements

You may have missed