कोई नहीं रहेगा लाचार, बीमारियों का हो रहा मुफ्त उपचार

Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा :- सुनील कुमार साहू – आयुष्मान स्वस्थ बीमा द्वारा मुस्कान ईन्टरप्राइजेज मुसाबनी से मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए मरीजों को स्मिती सेवा सदन नर्सिंग होम जमशेदपुर एम्बुलेंस द्वारा भेजे गए, मुस्कान ईन्टरप्राइजेज के सह संचालक जीतेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि यह सुबिधा मिलने से ग्राम वासियों को काफी हर्ष का माहौल है, आयुष्मान बीमा द्वारा कई बीमारियों का ईलाज संभव है,जैसै हर्निया, पथरी, बाबासीर, टयुमर, कैसर ऑख मोतियाबिंद, बच्चेदानी के आपरेशन हड्डी से संबंधित ऑपरेशन, लोगों को सही जानकारी प्राप्त नहीं होने के कारण आयुष्मान स्वस्थ बीमा का फायदा नहीं मिल पा रहे थे, मुस्कान ईन्टरप्राइजेज प्रत्येक 15/15 दिनो मे यह सुबिधा ग्रामवासियों को बराबर नि:शुल्क दिये जा रहे है, स्मिती सेवा सदन नर्सिंग होम आप की सेवा के लिए हमेशा तैयार है, इस समाजिक कार्य को आगे वढाने में जगमीत सिंह, अवतार सिंह, बिजय गोप, प्रशांत पातर, शिवम कालिंदी, मिना महाली ने काफी सहयोग किये.

Advertisements
Advertisements

 

See also  Chia Seeds vs Sabja Seeds: कौन-सा बीज है सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद? जानें...

You may have missed