फैशन का जलवा : रैपर ने बाल हटवाकर सिर में लगवाई सोने की चेन…

Advertisements
Advertisements

लाइफस्टाइल :-   लोग फैशन के लिए क्या कुछ नहीं करते है. कुछ अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए जाने जाते है ,कुछ लोग अलग हेयर स्टाइल के लिए जानें जाते हैं तो कोई अपने स्टाइल के लिए मशहूर है. लोग क्या-क्या नहीं करते है लोग फैशन के लिए. और ऐसे ही लोगो में शुमार है एक नाम डैन सुर का. इन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसे जानकर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. जी हाँ आपने हेयर ट्रांसप्लांट करवाते तो बहुत लोगो को सुना होगा पर इन्होंने अलग दिखने के लिए अपने सिर में सोने की चेन लगवा ली हैं.
रैपर डैन सुर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर नए रूप के बारे में जानकारी देते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं जो अब वायरल हो गई हैं. तस्वीरों और वीडियो में वो “बालों” के रूप में सोने की चेन के हुकों को हिलाते हुए दिख रहे हैं.
मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार, 23 वर्षीय रैपर ने चेन हुक को ऑपरेशन के जरिए अपनी खोपड़ी में लगवाया है. इसके कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि वो “कुछ अलग करना” चाहते थे इसलिए वह यह कारनामा किया है. उन्होंने अप्रैल में सर्जरी करवाई और तब से उनका इंस्टाग्राम पेज “सुनहरे बालों” वाली तस्वीरें से भरा पड़ा है.

Advertisements
Advertisements
See also  खाली पेट दालचीनी और सौंफ का पानी पीने से मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे, कई बीमारियों में है असरदार...

You may have missed