28 लोगों के नाम वापस लिया,अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जा रहा है
दावथ /रोहतास (संवाददाता ):-दावथ प्रखंड में पंचायत चुनाव 2021 के तहत प्रत्याशियों द्वारा नामांकन के बाद सोमवार को नाम वापसी के दिन विभिन्न पदों से कुल 28 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया।दावथ प्रखंड के बीडीओ सह निर्वाचि पदाधिकारी शिवेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड में प्रथम चरण के तहत आगामी 24 सितंबर को चुनाव होना है। जिसको लेकर विभिन्न पद के प्रत्याशियों द्वारा बीते 02 सितंबर से 8 सितंबर के बीच नामांकन का पर्चा मुखिया पद से -73, बीडीसी पद से है 82 ,सरपंच पद से 46 वार्ड सदस्य पद से 500 एवं ग्राम कचहरी के पंच पद से 211 अभ्यार्थियों ने कुल 912 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया गया था।नामांकन पत्र के स्कूटनी के दौरान दो लोगों का नामांकन पत्र निरस्त किया गया था,जिसमें एक वार्ड सदस्य व एक पंच सदस्य शामिल हैं।जबकी सोमवार को नाम वापसी के अंतिम दिन विभिन्न पदों से कुल 28 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया है।जिसमें मुखिया पद से 10, बीडीसी पद से 04,सरपंच पद से 01,वार्ड सदस्य 12 एवं पंच सदस्य से 01 अभ्यर्थी शामिल हैं। चुनावी मैदान में अब विभिन्न पदों से कुल 882 अभ्यर्थी हैं।समाचार लिखे जाने तक बचे हुए अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटन किया जा रहा है।