बिक्रमगंज के सियरुआ टोला में गर्भवती महिलाओं को सेविकाओं ने किया जागरूक

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज ( धर्मेन्द्र कुमार सिंह ) :- खबर रोहतास जिले के बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत के सियरुआ टोला आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 35 से है, जहां सेविकाओं के द्वारा पोषण माह के दूसरे सप्ताह में रेसिपी कम्पटीशन कर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को खान पान व उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया

Advertisements
Advertisements

इस संबंध में जानकारी देते हुए सीडीपीओ कुमारी कमला सिन्हा ने बताया कि सितंबर माह 1 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। आज पोषण माह के दूसरे सप्ताह में शिवपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 35 सियरुआ टोला में गर्भवती महिलाओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं ने रेसिपी कंपटीशन किया। इस कंपटीशन के माध्यम से सेविकाओ के द्वारा हरी साग-सब्जियों से अलग-अलग रेसिपी तैयार कर लाया गया था और उस रेसिपी के माध्यम से सियरुआ आंगनबाड़ी केंद्र पर मौजूद पोषक क्षेत्र की महिलाओं, व गर्भवती महिलाओं को विभिन्न प्रकार की रेसिपी मिक्स रोटी, साग, चुकंदर का हलवा, के अलावे विभिन्न प्रकार के सुप को तैयार करने और उससे होने वालों लाभों के बारे में जानकारी दिया गया। जिसके खाने से गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य ठीक रहेगी और उनके शरीर में रक्त की कमी नहीं हो पाएगी, और आयरन की मात्रा भरपूर मात्रा में मौजूद रहेगा। सेविकाओ के द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रकार की रेसिपी को आंगनवाड़ी केंद्र पर मौजूद महिलाओं को अल्पाहार के रूप में दिया गया जिसे खाकर महिलाओं व गर्भवती महिलाओं के द्वारा काफी सराहना भी किया गया। इस दौरान मौके पर महिला पर्यवेक्षिका कुसुम कुमारी, निर्मला कुमारी, प्रखंड कॉर्डिनेटर रिंकी कुमारी, सियरुआ टोला आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 35 की सेविका संगीता कुमारी, नीलम कुमारी कुसुमहरा, प्रियंका सिंह जोन्ही, लालसा कुमारी कंडाडीह, वैजन्ती कुँवर सलेमपुर पोखरा, सहायिका अंचल कुमारी, पोषक क्षेत्र की गर्भवती महिला ऋण देवी स्थानीय महिला प्रभा कुमारी, शोभा देवी, सुशीला कुँवर, मीना देवी के अलावे अन्य पोषक क्षेत्र की महिमा लाभार्थी मौजूद थी।

 

You may have missed