FITNESS का डोज, आधा घंटा रोज. जैसे नारों के साथ निकली साईकिल रैली

Advertisements
Advertisements

बोडाम : नेहरू युवा केंद्र, जमशेदपुर की ओर से फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0  के तहत साईकिल रैली निकली गई. भुला पंचायत से बोडाम् थाना तक इस रैली को निकाला गया. इस साईकिल रैली में 100 युवाओं ने भाग लिया इस रैली के माध्यम से ग्रामीण जनता तथा युवाओं को अपने सेहत के प्रति जागुरुक करना था. रैली में सभी ने नारा लगते हुए फिट रहने के लिए रोज आधा घंटा व्यायाम, योग या साईकिल करना जरूरी बताया है, बोड़ाम थाना प्रभारी शंकर लकड़ा ने भी साईकिल चला कर स्वास्थ ही धन है, इसके बिना कुछ भी काम अच्छे से नहीं कर सकते.

Advertisements
Advertisements

इस रैली को सफल बनाने में बोडाम् प्रखंड के स्यसेवक धरणी सिंह, गुलापी हेम्ब्रम, महापद सिंह, बृंदाबन महतो, रजनी कांत सिंह, कोल्लोल कर्मकार, देबाशिष् मुखर्जी, जगदीश सिंह, जगदीश रुहिदास, संजय सिंह, मलिंदर् सिंह सभी का मुख्य योगदान रहा.

See also  मुंबई हमले के गुनहगार तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण में झारखंड और छत्तीसगढ़ के आईपीएस अफसरों की बड़ी भूमिका, महिला अधिकारी भी रहीं शामिल...

You may have missed