42वीं बिहार बटालियन द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन का हुआ आयोजन।

Advertisements
Advertisements

सासाराम:- स्थानीय 42 वीं बिहार एन सी सी बटालियन द्वारा एन सी सी ग्रुप मुख्यालय गया के तत्वावधान में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। दौड़ के प्रारंभ के पहले कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डॉ बलदेव सिंह चौधरी ने रन में शामिल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को अपने स्वस्थ के बारे में जागरूक होना चाहिए,क्यों कि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है,और स्वस्थ व्यक्ति ही राष्ट्र को मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध हो सकता है।कर्नल चौधरी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को प्रत्येक दिन कम से कम 30-40 मिनट का समय योगा,व्यायाम या कोई खेल कूद के लिए निकलना चाहिए।बटालियन के सूबेदार मेजर मनोज कुमार ने झंडा दिखा कर दौड़ प्रारंभ कराया।डी ए वी के एन सी सी अधिकारी रवि भूषण पांडेय ने बताया कि दौड़ एन सी सी बटालियन से प्रारंभ होकर महिला बटालियन तक गया और वहां से वापस एन सी सी लाइन में समाप्त हुआ।
इस मौके पर एन सी सी अधिकारी चंदन कुमार,जय प्रकाश सैन्य स्टाफ में
सूबेदार डी बी चंद,सूबेदार यौन बहादुर खत्री,सूबेदार दिवानाथ पौडाल
नायब सूबेदार देवेंद्र कुमार
बी एच एम चंद्र मोहन सिंह,सी एच एम अशोक कुमार यादव,हवलदार पप्पू कुमार,हवलदार दिनेश कुमार,हवलदार जय प्रकाश एवं हवलदार दुर्गा प्रसाद शामिल थे।

Advertisements
Advertisements

You may have missed