प्रभारी मंत्री को जदयू कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
संझौली /रोहतास (संवाददाता ):- जिले के प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री मंगलवार को लगभग 12 बजे , बिक्रमगंज से सासाराम जाने के दौरान जेडीयू के वरिष्ठ नेता व प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी संझौली में सासाराम – आरा मुख्य पथ एसएच-12 पर , प्रखंड गेट के समीप जदयू कार्यकर्ताओं ने फूल माला देकर भव्य स्वागत किया। स्वागत के दौरान दर्जनभर स्थानीय लोगों ने मंत्री को आवेदन देकर कई समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें निदान करने का आग्रह भी किया। प्रभारी मंत्री को , उप प्रमुख डा. मधु उपाध्याया द्वारा दिए गए आवेदन में प्रखंड क्षेत्र के तिलई ग्राम में प्रस्तावित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अभिलंब भवन निर्माण , ग्राम औराई में कब्रिस्तान की घेराबंदी , विद्युत सब स्टेशन (संझौली) ग्रिड मे तीन एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर के जगह 5 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर लगाए जाने , स्वास्थ्य उपकेंद्र में महिला चिकित्सक की तैनाती , कुर्मी छत्रिय उच्च विद्यालय प्रांगण में महिला एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र खोलने तथा शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के उद्देश्य से नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की मांग किया। प्रखंड के संपूर्ण टीकाकरण की बात सुनकर प्रभारी मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त किया। मौके पर जदयू के वरीय नेता आलोक कुमार सिंह सहित दर्जनों जदयू के कार्यकर्ता मौजूद थे।