महादलित को सामुदायिक स्वच्छता परिसर को लोगों को सौंपा गया,किया गया शौचालय का निर्माण
नोखा /रोहतास (अभय कुमार मिश्रा ):-नोखा प्रखंड के उत्तरी बराव पंचायत के महादलित को सामुदायिक स्वच्छता परिसर को लोगों को सौंपा गया। इसका उद्घाटन जिला समन्वयक अखिलेश्वर पांडे और मुखिया पुष्पा देवी ने संयुक्त रूप से किया। प्रखंड समन्वयक आलोक आनंद ने बताया कि यह पूरी तरीके से आधुनिक तरीके से बनाए गए शौचालय हैं। इनमें महिला पुरुष के साथ ही स्नान घर भी बनाया गया है। पानी के लिए मोटर लगाया गया है। और महिला एवं पुरुष शौचालय दोनों ही बना हुआ है। पंचायत को साफ सुथरा रखने के लिए खुले में शौच मुक्त बनने के बाद भी कई लोग खुले में शौच कर रहे हैं, स्कोर रोकने के लिए और जिनके पास अपनी जमीन नहीं है जो शौचालय नहीं बना पाए हैं उस सारे लोगों के लिए सामुदायिक शौचालय परिचय उपलब्ध है। इस अवसर पर समाजसेवी प्रमोद गुप्ता गोलू गुप्ता सुनील शाह विकास मित्र मंगल राम एवं नोखा प्रखंड स्वच्छता ग्राही संजीव राय राजू राय समरेंद्र पटेल भानु पटेल हरिवंश नारायण बिजली पासवान सभी उपस्थित थे ।