रांची के कबाड़ी दुकान में छापामारी लाखों का तार व स्क्रैप जब्त

Advertisements
Advertisements

रांची:- नयाटोली सिमलिया स्थित मिक्चर फैक्ट्री के समीप कबाड़ी दुकान में पुलिस की सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की. छापेमारी में दर्जनों बोरी में पैक चोरी का केबुल, पैंथर वायर, डॉग वायर व कॉपर स्क्रैप बरामद किया गया. वहीं केबुल लदे दो पिकअप वैन जेएच01 बीके-7906) व जेएच08 सी-8909 को जब्त कर लिया गया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे पीसीआर 29 की टीम गश्त के दौरान मिक्चर फैक्ट्री के समीप से गुजरी, तो देखा कि कबाड़ी दुकान में दो पिकअप वैन में बिजली के केबल आदि लोड किये जा रहे हैं.

Advertisements
Advertisements

जैसे ही पीसीआर पर तैनात जवान वहां पहुंचे, तो दुकान संचालक व वहां मौजूद लोग भाग खड़े हुए. इसके बाद पीसीआर टीम से मिली सूचना पर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अनूप कुमार महतो ने कबाड़ी दुकान में छापेमारी की. उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात बेड़ो के तुको गांव से केबुल चोरी हुई थी. बरामद केबुल वही है. बरामद सामान की कीमत करीब नौ लाख होगी.

See also  झारखंड में फिर बरसेगा पानी, ऑरेंज अलर्ट जारी; रांची में ठंड का एहसास, तेज़ हवाओं के साथ वज्रपात का खतरा...

You may have missed