भारतीय चिकित्सा के जनक महर्षि चरक की जयंति का आयोजन किया गया
दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-बुद्ध बिहार निरोगधाम एवं आयुष मेडिकेयर मलियाबाग के तत्वाधान में महर्षि चरक जयंति का शुभारम्भ डॉ जीतेन्द्र नाथ मौर्य, केन्द्रिय प्रवक्ता आयुष मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया। डॉ मौर्य ने कहा की महर्षि चरक की भारतीय चिकित्सा का जनक कहा जाता है। इनका जन्म नाग पंचमी के दिन ही हुआ था। इनका सूत्र है चिकित्सा से पुण्य कोई दूसरा कार्य नहीं। इस अवसर पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर व गरीब मरीजों को औषधी वितरण किया गया।मलियाबाग प्रक्षेत्र के सैकड़ों मरीजों की जाँच किया गया एवं गरीब मरीजों को औषधी भी वितरण किया गया। ब्लड सुगर एवं ब्लड प्रेशर की जाँच निशुल्क किया गया। इस चिकित्सा प्रोग्राम को सफल बनाने में आयुष मेडिकेयर के प्रबंधक सिजियम कुमार,सहित मनोज कुमार, रमेश कुमार, लाला कुमार ,मनू कुमार, कृष्णा कुमार का योगदान सराहनीय रहा।