पुलिस छापेमारी के दौरान गई मल्लू कुमार यादव की जान , परिजन आक्रोशित , मृतक का बॉडी रख कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Advertisements
Advertisements

तिलौथू  (लालबिहारी) :-  रोहतास जिले के तिलौथू थाना अंतर्गत तिलौथू उत्तर पट्टी में पुलिस की छापेमारी के दौरान आरोपी मल्लू कुमार यादव की मौत हो गई। रविवार की देर रात पुलिस मल्लू यादव को गिरफ्तार करने पहुंची थी। उसके खिलाफ रेत लदे ट्रैक्टर को छुड़वाने का आरोप है। मल्लू कुमार यादव की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। सोमवार की सुबह परिजनों ने डेहरी-तिलौथू मुख्य सड़क पर बवाल कर दिया। आगजनी के बाद हंगामा करने लगे।प्राथमिकी घटना के बारे में प्रदर्शनकारी और परिजनों का कहना है कि पुलिस मल्लू कुमार यादव को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर गई थी। इस दौरान आरोपी मल्लू कुमार यादव की मौत हो गई। कुछ दिन पूर्व रेत लदे ट्रैक्टर को पुलिस की अभिरक्षा से छुड़वाने का आरोप मल्लू यादव पर लगा था इसके बाद तिलौथू थाने में मल्लू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद मल्लू ने निर्दोष होने के सबूत भी थाने में दिए थे।उसके बावजूद पुलिस रविवार की देर रात मल्लू की गिरफ्तारी के लिए उसके घर छापेमारी करने गई थी।पुलिस पर टॉर्चर करने का आरोप है।हालांकि, मृतक के परिजनों का कहना है कि मल्लू निर्दोष था। वह तिलौथू स्थित पेट्रोल पंप पर काम किया करता था। पुलिस द्वारा रेत लदे ट्रैक्टर को जिस दिन छुड़वाने का आरोप लगाया गया था उस दिन मल्लू कुमार यादव तिलौथू के पेट्रोल पंप पर काम कर रहा था। इसका पूरा CCTV कैमरे का फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया था। छापेमारी के दौरान मल्लू कुमार यादव को टॉर्चर किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने डेहरी तिलौथू मुख्य मार्ग पर तिलौथू जगदेव चौक के पास मृतक मल्लू कुमार यादव की बॉडी को रखकर ग्रामीणों और परिजनों द्वारा प्रदर्शन किया गया। जगदेव चौक के पास डेड बॉडी के साथ मुख्य सड़क पर आगजनी कर लोग पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किये। हालांकि, प्रशिक्षु DSP अर्चना कुमारी ने बताया कि पुलिस देर रात मल्लू को गिरफ्तार करने गई थी। इसी दौरान मल्लू कुमार यादव पुलिस को देख कर छत से भागने के दौरान कूद गया, जिससे उसकी मौत गयी।

Advertisements
Advertisements

You may have missed