ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता की नियुक्ति शीघ्र हो — डॉ.मौर्य

Advertisements
Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):– कोरोना जैसो भयावह महामारी की सम्भावित तीसरी लहर से निपटने के लिए ऐनआईओएस सीसीऐच ट्रैंड ग्रामीण चिकित्स्कों की नियुक्ति यथाशीघ्र सुनिश्चित करने की मांग ग्रामीण चिकित्सक अधिकार मंच ने बिहार सरकार से की है।मंच के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ जीतेन्द्र नाथ मौर्य ने कहा की बिहार सरकार को चाहिए की समय रहते बुन्यादि स्वास्थ्य कार्यकर्ता अधिनियम 2014 व 2019 में संसोधन कर मैट्रिक्स बेस सीसीऐच् ट्रेंड एवं वर्षो के अनुभवी ग्रामीण चिकित्सको की बहाली यथाशीघ्र हों।क्युकी बिहार की जो वर्तमान स्वास्थ्य व्यवस्था है उसमे ग्रामीण चिकित्सकों की अनदेखी नहीं की जा सकती है।गांवो की समुदायिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने की जिम्मेवारी वैतनिक तौर से ग्रामीण चिकित्सकों को मिलनी चाहिए। यदि बिहार सरकार पहल नही करती है तो ग्रामीण चिकित्सक अधिकार मंच सूबे में चरणबद्ध तरीके से जन आंदोलन करेगी ये बातें प्रदेश सचिव डॉ संजय शर्मा एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ सचिंद्रा द्विवेदी ने एक वार्ता मे दी।डॉ जीतेन्द्र नाथ मौर्य ने चिकित्सक अधिकार मंच के ओर से बिहार विधान सभा मैं ग्रामीण चिकित्सकों के शीघ्र नियुक्ति की मांग को धमाकेदार तरिके से उठाने को लेकर कामरेड डॉ अजीत सिंह कुशवाहा विधायक डुमराँव को क्रांतिकारी अभिनन्दन एवं धन्यवाद दिया।

Advertisements
Advertisements

You may have missed