काराकाट प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की बैठक
बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- बिक्रमगंज प्रखंड कार्यालय गोडारी में सोमवार को बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई 2021 को लेकर 28 जून से 10 जुलाई 2021 तक दंपति संपर्क पखवाड़ा एवं 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा हेतु बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों और आमलोगों को जागरूक करने के साथ – साथ परिवार नियोजन कराया जा सके । ” हम दो – हमारे दो ” के तहत प्रत्येक महिला एवं पुरुष परिवार नियोजन करा सकते है । साथ ही सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि पुरुष 3000 रुपये एवं महिला को 2000 रुपये है । आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी सक्षम राज्य और परिवार की पुरी जिम्मेदारी है । मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार , स्वास्थ्य प्रबंधक कौशलेंद्र शर्मा , बीसीएम अनीश नारायण , केयर इंडिया डॉ विनोद कुमार ,बीरेंद्र , सीडीपीओ कलावती कुमारी , बीपीएम जीविका पंकज प्रियदर्शी , जनप्रतिनिधि दिलीप राम , नारायण पासवान , अजय साह , मुन्ना भारती सहित अन्य लोग उपस्थित थे । साथ ही अस्पताल के पीएचसी प्रभारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक के द्वारा गोडारी में जीविका सीसी एवं जीविका दीदी को भी परिवार नियोजन के बारें में समझाया गया । मौके पर धनंजय कुमार , प्रियंका सिंह , रेखा कुमारी , सोनी सिंह सहित सभी जीविका सीसी एवं जीविका दीदी लोग एवं शिक्षक अनिल कुमार पासवान भी उपस्थित थे ।