जदयू कार्यकर्ता के साथ मारपीट, ग्रामीणों ने बदतमीजी का लगाया आरोप
कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- चवरीगांव मे जदयू कार्यकर्ता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। कोचस थाना प्रभारी नरोत्तम चंद्र ने बताया कि पीड़ित ठेकेदार पति बद्री भगत ने इसकी शिकायत आवेदन के माध्यम से थाने को दी। प्रभारी ने बताया कि ठेकेदार पति का कहना है चवरी गांव के कुछ लोगों ने असामाजिक तत्वों से हम पर हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। यहां तक कि हम को घसीट करके मारा गया जिसमे दाहिने आंख के पास गंभीर चोट आई है और पैर भी फ्रैक्चर हो गया है। उनका कहना है उन्होंने हमसे लेवी के रूप में कुछ नगदी रकम मांग रहे थे। जब हम लेवी देने से इनकार किया तो उन लोगों ने हम पर हमला बोल दिया,और बुरी तरह से घायल कर दिया। घटनास्थल पर पहुंच कर घर वालों ने इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। प्रभारी ने बताया कि दो नामजद तथा चार अज्ञात के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई गई है। प्रभारी ने कहा अभी तक एक पक्ष से ही आवेदन दी गई है दूसरा पक्ष अभी तक आवेदन नहीं दे पाया है। वही वहां के ग्रामीणों ने बताया कि जब हम लोग कार्य स्थल पर पहुंचे तो वहां मटेरियल मे कमी हो रही थी, जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने अनाप-शनाप बकने लगे यहां तक की सत्ता का भी धौस दिखाने लगे और ठेकेदार पति ने घटनास्थल पर मौजूद महिलाओं के साथ बदतमीजी करने लगे जिसमें महिला और वहां के पुरुषों ने इनकी धुलाई कर दी।