बीडीओ एवं पीएचसी प्रभारी ने संयुक्त रूप से ” टीकाकरण एक्सप्रेस ” रथ को हरी झंडी दिखा किया रवाना

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):-बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काराकाट गोड़ारी से पंचायत स्तरीय कोविड -19 टीका को लेकर “टीकाकरण एक्सप्रेस ” रथ को प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । टीकाकरण एक्सप्रेस रथ बुधवार को उक्त प्रखंड के पंचायत चिकसिल के कुरूर गांव एवं पंचायत बुढ़वल के बुढ़वल गांव में 45 वर्ष के लोगों को मुफ्त में टीकाकरण किया जाएगा । इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अब अपने गांव में ही टीकाकरण कराए और कोरोना को जड़ से मिटाएं । यह टिका पूरी तरह से सुरक्षित है और कोरोना से लड़ने की शक्ति है । साथ ही टीकाकरण के बाद भी कोविड अनुरूप अपनाएं । मास्क का उपयोग, दो गज दुरी एवं हाथ की सफाई आवश्यक है । साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काराकाट में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं युनिसेफ बीएमसी प्रमित कुमार सिंह के उपस्थिति में 45 वर्ष के लाभूको को एएनएम के द्वारा कोवैक्सीन दिया गया । मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक कौशलेंद्र शर्मा , यूनीसेफ बीएमसी परमीत कुमार सिंह , डॉ विनोद कुमार, बीसीएम अनिश नारायण, शिक्षक अनिल कुमार पासवान,एएनएम सरोज कुमारी, कंचन कुमारी, किरण कुमारी, प्रियंका कुमारी, जीएनएम श्वेता सिन्हा, डाटा आपरेटर नागेश्वर तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
See also  Pushpa 2 Trailer : पटना के गांधी मैदान में 'पुष्पा 2' का जोरदार ट्रेलर रिलीज, हजारों फैन्स का उमड़ा उत्साह

You may have missed