कालाबाजारी को लेकर मेडिकल स्टोर पर बिक्रमगंज एसडीपीओ ने की छापेमारी , दवा मूल्य से अधिक दाम पर बिक्री करने पर होगी कार्रवाई ,इस तरह की शिकायत होने पर स्थानीय पुलिस को दे सूचना
बिक्रमगंज / रोहतास (राजू रंजन दुबे ) :-वैश्विक महामारी के मद्देनजर मिली सूचना के आधार पर जीवन रक्षी दवा एवं अन्य मेडिसिन को लेकर मेडिकल स्टोर के द्वारा की जा रही कालाबाजारी को लेकर स्थानीय शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर सोमवार को एसडीपीओ राजकुमार एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा संयुक्त रूप से अपने पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल के साथ छापेमारी की । इस छापेमारी के उपरांत उन्होंने शहर के न्यू शिवम मेडिकल, प्रताप मेडिकल, शिवम मेडिकल, मेडिसिन सेंटर सहित अन्य दुकानों पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा व पुलिस बल के साथ पहुंच उपस्थित दुकान पर ग्राहकों से बात किया । साथ ही साथ ग्राहकों को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि यदि कोई भी बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के मेडिकल स्टोर पर दवा की मूल्य दर से अधिक दाम पर उन्हें दवा बेच रहे है तो इसकी जानकारी वह तुरंत स्थानीय प्रशासन को दे। ताकि वैसे दुकानों को प्रशासन द्वारा चिन्हित कर जांचोपरांत उन्हें सील कर संबंधित मेडिकल स्टोर संचालक के उपर जुर्माना सहित कानूनी कार्रवाई की जा सके ।