बिक्रमगंज सब्जी मार्केट में लग रहा ग्राहकों का जमावड़ा, सोशल डिस्टेंस की जमकर उड़ायी जा रही धज्जियाँ
बिक्रमगंज/रोहतास (धर्मेन्द्र कुमार सिंह) :- स्थानीय शहर के सब्जी मार्केट में जमकर सोशल डिस्टेंश की उड़ायी जा रही है धज्जियाँ। आपको बता दें की वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर इन दिनों सरकार काफी सख्त है, जिसको लेकर तरह तरह के बंदिशे और पाबंदिया भी सरकार के द्वारा लगाया गया है। इस महामारी से निपटने और इसका चैन तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे बिहार में 5 मई से लॉक डाउन लगा दिया है ताकि आने जाने वाले का एक दूसरे से संपर्क टुटे, जिससे कोरोना को मात दिया जा सके। सरकार के द्वारा जारी किए गए फरमान को सख्ती से अनुपालन कराने के लिए बिक्रमगंज की प्रसाशन भी काफी मुस्तैद है। इसके बावजूद भी लोग कोरोना महामारी और सोशल डिस्टेंशिंग को भूल सब्जी बाजार में जमकर सोशल डिस्टेंश की धज्जियाँ उड़ा रहे है। कुछ स्थानीय लोगों का मानना है कि सब्जी बाजार में इतनी काफी भीड़ जुट रही है कि सब्जी बाजार में जाने से भय लग रहा है। सब्जी बाजार में जुटने वाले लोग सब कुछ भूल कर खुद कोरोना महामारी को आमंत्रण दे रहे है। स्थानीय लोगो का यह भी कहना है कि यदि प्रसाशन के द्वारा सब्जी मार्केट में जितनी काफी भीड़ जुट रही है उसके हिसाब से यहाँ भूमि कम पड़ रहा है जिसके कारण लोगो के द्वारा सोशल डिस्टेंश का अनुपालन करना मुश्किल ही नही बल्कि नामुमकिन है। जब तक सब्जी मंडी के इस छोटे से जगह से हटाकर दूसरे जगह हस्तांतरित नही किया जायगा तब तक यह सम्भव नही है। स्थानीय नगर प्रसाशन को इस पर गंभीरता से विचार करते हुए सब्जी मंडी को इस छोटे से जगह से हटाकर दूसरे जगह पर स्थापित करने का पहल करना चाहिए।