Advertisements
Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-शक्ति उपासना का महापर्व चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन दावथ थाना परिसर में स्थित महावीर मंदिर के प्रांगण में थानाध्यक्ष अतवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में महानवमी पर नौवें स्वरूप माता सिद्धिदात्रि की व महावीर जी का पूजा अर्चना की गई। महावीर मंदिर का जीणोद्धार भी थाना के सभी स्टाफो के सहयोग से किया गया,साथ ही को फल, फूल, नैवेद्य, धूप, दीप अर्पितकिया गया।। बीज मंत्र से हवन कुंड में आहुतियां डाली और भव्य आरती उतारी तथा विश्व के कल्याण की कामना की।थानाध्यक्ष ने बताया की कोरोना महामारी से बचने के लिए हम लोगों ने माँ आदिशक्ति की पूजन अर्चना की, और मांग की हे माँ आप जग की रक्षा करने वाले हैं।आप पूरे विश्व का कल्याण करे।साथ ही लोगो से उन्होंने अपील की आप सभी घर पर ही रहे।ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले, सब भी बाहर निकले मास्क लगा कर ही निकले।सोशल डिस्टेंस का हमेशा बनाए रखे।हाथ को बार बार साबुन व साफ पानी से धोएं।सरकार के हर निर्देश का पालन करे।कोरोना से हमलोग जरूर जीतेंगे।कोरोना से डरे नही,अपने अंदर आत्मविश्वास रखे।अफवाहों से बचे। मौके पर एस आई श्याम कुमार, ए एस आई।कृष्ण मुरारी शर्मा यादवजी,सुनील कुमार, उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  Pushpa 2 Trailer : पटना के गांधी मैदान में 'पुष्पा 2' का जोरदार ट्रेलर रिलीज, हजारों फैन्स का उमड़ा उत्साह

You may have missed