भाई-भाई के प्यार’ एवं ‘जला दो दहेज दानवों को’ नाटक का किया गया मंचन
बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):– बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के रमन डिहरा गांव में सरस्वती पूजा समिति द्वारा दो अलग-अलग दिनों को दो भोजपुरी नाटक ‘भाई-भाई के प्यार’ और ‘जला दो दहेज दानवों को’ का मंचन किया गया । नाटक का उद्घाटन गांव के ही एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता शशिकला और उमेश राम ने किया । उद्घाटन के उपरांत लोगों ने संबोधित करते हुए कहा कि नाटक के मंचन से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा का निखार आता है । समाज में एकता और भाई-चारे की भावना जागृत होती है । मौके पर समाजसेवी उमेश यादव , मुखिया योगेन्द्र यादव , उपप्रमुख प्रमोद पासवान सहित कई लोग थे । नाटक के कलाकर दशरथ पासवान, विवेक कुमार, उमेश कुमार, सिनोद कुमार, चंद्रमोहन कुमार, रंगबहादूर राम, छोटेलाल पासवान, डिप्टी यादव, मदन शर्मा, बिनोद कुमार, भरत यादव, संजय शर्मा, रामअशीष यादव, रमेश कुमार, रासबिहारी सिंह, संजय कुमार सिंह आदि ने अपने उत्कृष्ट अभिनय कला का प्रदर्शन किया । दोनों नाटकों में सामाजिक बुराईयों पर चोट किया ।