पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए दो और सदस्य पद के लिए दो लोगो ने किया नामांकन

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज (रोहतास)। संझौली प्रखंड क्षेत्र के उदयपुर पंचायत में पैक्स सदस्यों द्वारा इस्तीफा दे देने के कारण दोबारा चुनाव , चुनाव आयोग द्वारा 17 अप्रैल को सुनिश्चित किया गया है । पहले दिन शनिवार को उदयपुर पंचायत पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दो और सदस्य पद के लिए दो ब्यक्ति ने नामांकन पर्चा दाखिल किया । निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कुमुद रंजन ने बताया कि पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए(दो) सत्येंद्र कुमार सिंह (पूर्व पैक्स अध्यक्ष) , महिला निर्मला देवी और सदस्य पद के लिए दो ब्यक्ति ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया । नामांकन पांच अप्रैल तक किया जाएगा । निर्वाचन कार्यालय के अनुसार नामांकन की तिथि 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक सुबह 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक होगा । नामांकन की जांच 6 व 7 अप्रैल को की जाएगी । नामांकन की वापसी नौ अप्रैल को अभ्यार्थी ले सकेंगे । जबकि मतदान 17 अप्रैल को 4:30 बजे तक चलेगा मतदान के बाद शाम को मतगणना कर निर्वाचित सदस्यों की घोषणा कर दी जाएगी । निर्वाचन कार्यालय के अनुसार उदयपुर पंचायत में अध्यक्ष पद व सदस्य पद चुनाव के लिए कुल एक हजार 587 मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें मतदान के लिए पंचायत में दो बूथ बनाए गये है ।

Advertisements
Advertisements
See also  झामुमो का महाधिवेशन आज से, लंबित विधेयकों पर आएंगे नए प्रस्ताव; आठ राज्यों से चार हजार प्रतिनिधि होंगे शामिल...

You may have missed