उन्मुखीयकरण के तहत शिक्षको को प्रशिक्षित किया गया

Advertisements
Advertisements
Advertisements

नोखा /  रोहतास (अमित कुमार ) :- नोखा प्रखंड के मध्य बिद्यालय तराढ़ स्कूल के प्रांगण में कोरोना काल मे बच्चो की छुटी हुई पढ़ाई को पूरा करने के लिये कैच अप राउंड का प्रशिक्षण शिक्षको को दिया जा रहा है।कैच अप राउंड का प्रशिक्षण दे रहे दीपक कुमार एवं धनंजय कुमार ने बताया कि कैच अप कोर्स से बच्चो को अगली कक्षा में प्रवेश करने के लिये तैयार करना हैं।कोरोना काल मे जो उनकी पढ़ाई बाधित हुई है उस सिलेबस को पूरा करना है।लर्निग लॉस एवं गैप को बांटने के लिये शिक्षा विभाग एक अप्रैल तीस अप्रैल से क्लास चलाने का निर्णय लिया गया है।इसके लिये प्रखंड के सभी संकुल संसाधन केंद्रों शिक्षको का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।जिसमे एक विद्यालय से आधे शिक्षक को बुला कर एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।इस दौरान कुल 60 कार्य दिवसीय में कोरोना काल मे छुटे क्लास को पूरा करने के लिये यह अभियान चलाया जाएगा।इस कैच अप क्लास में सीखने सिखाने के कोविड 19 का पालन किया जाएगा।कैच अप क्लास में वर्ग 1 से 10 तक छात्र छात्राओं को उनकी छुटी पढ़ाई को पूरा किया जाएगा। इसकी जानकारी बीईओ सच्चिदानंद प्रसाद ने दी । बैठक में अरविन्द कुमार , बीआरपी ददन कुमार, ट्रेनर दिनेश कुमार ,राजेंद्र प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisements

You may have missed