अब्यक्त दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास)। स्थानीय शहर में श्रद्धालुओं ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य प्रशासि का दादी हृदय मोहनी का अब्यक्त दिवस मनाया । इस अवसर पर भक्तों ने उनके तैल चित्र दिप प्रज्वलित व पुष्पांजलि कर उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा । इस कार्यक्रम का संचालन कर रही सुनीता बहन ने बताया कि दादी का 11 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर दादी हृदय मोहनी ने अपनी 93 वर्ष की उम्र में अपनी शरीर का त्याग कर दी । जिनको याद करते हुए पुण्यतिथि मनाया गया। दादी हृदय मौहनी जिनका नाम पूजा थी । 8 वर्ष की अवस्था में ईश्वरीय विद्यालय में आई थी । जो 93 वर्ष की अवस्था में अपनी शरीर त्याग कर परमपिता शिव परमात्मा के पास चली गई । इन्होंने अपना पूरा जीवन शिव परमात्मा के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए विश्व कल्याणकारी कर्तव्य के मार्गदर्शक पर चलने का सभी भक्तों ने संकल्प लिया । इस आयोजन तहत भव्य भंडरा तहत सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर भजन कीर्तन में देर शाम तक लीन रहे । इस मौके पर विनोद कुमार, मुकेश कुमार, धनंजय कुमार, संजय कुमार, नवनीत कुमार के साथ – साथ विद्यालय के सभी भाई – बहनों ने कार्यक्रम में भाग लिया ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed