रोहतास में जंगली फल खाने से चालीस छात्र छात्राएं बीमार

Advertisements
Advertisements

सासाराम (दुर्गेश किशोर तिवारी) :- रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल अंतर्गत नासरीगंज प्रखण्ड के इटिम्हाँ पंचायत के बलिया गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलिया कोठी के 40 छात्र छात्राओं के स्कूल के बाउंडरी के सटे फले जंगली फल खाने से बीमार पड़ गए। छात्रों की गम्भीर अवस्था में अभिभावकों ने इटिम्हाँ के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है जहां सभी का इलाज चल रहा है।छात्रों के अभिभावको ने बताया कि स्कूल से घर आने के बाद बच्चे उल्टी,दश्त से ग्रसित होकर मूर्छित होने लगे जिन्हें आनन फानन में निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है।इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि बच्चे जगंली फल खाने से इनकी हालत बिगड़ी है सभी का उपचार किया जा रहा है सभी खतरे से बाहर बताये जाते हैं।जिन छात्रों का इलाज चल रहा है। उनमें मोहित कुमार वर्ग 3 पिता जितेंद्र साह, शाहिदा खातून वर्ग 3 पिता शमशाद राइन, अजमेरी खातून वर्ग 1 पिता रमजान अंसारी,शमीमा खातून वर्ग 5 पिता रमजान अंसारी,शबीना खातून वर्ग 6 पिता दिलजान अंसारी,गुड़िया कुमारी वर्ग 1 पिता विजेंद्र कुमार,विशाल कुमार वर्ग 2 पिता जितेंद्र कुमार,मोहित कुमार वर्ग 3 पिता जितेंद्र कुमार,लभली कुमारी वर्ग 4 पिता जितेंद्र प्रसाद,चंदा खातून वर्ग 1 पिता दिलजान अंसारी,रुबीना खातून वर्ग 1 पिता रमजान अंसारी,नसीमा खातून वर्ग 3 पिता दिलजान अंसारी,दिब्या कुमारी वर्ग 1 पिता पाप्पू पासवान,अकिंत कुमार वर्ग 4 पिता राजेश कुमार,आदित्य कुमार वर्ग 2 पिता सुनील कुमार,सलोनी कुमारी वर्ग 1 पिता सुनील कुमार, अनुष्का कुमारी वर्ग 4 पिता चंदन कुमार,अंश कुमार वर्ग 3 पिता चंदन कुमार,मो.आजाद वर्ग 1 पिता आलामू दिन,चांदनी वर्ग 3 पिता आलामू दिन,पीयूष कुमार वर्ग 3 पिता चन्द्रशेखर साह, हिमांशु कुमार वर्ग 2 पिता चन्द्रशेखर साह,आदि 40 बच्चे बताये जाते हैं। सभी बच्चे 2 से 12 वर्ष के बीच बताये जाते हैं। सभी एक ही गांव बलियां के छात्र हैं।इस सम्बंध में पूछे जाने पर एचएम उषा किरण ने बताया कि सभी बच्चे विद्यालय के छूट्टी के बाद उक्त फल खाएं हैं। जब सभी बच्चे और शिक्षक घर चले गए थे मुझे इसकी सूचना शाम 6बजे के बाद मिली है। मेरे विद्यालय परिसर में उक्त फल के कोई पेड़ नहीं हैं और न ही मेरे परिसर में उक्त घटना घटी है जबकि बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि स्कूल के चारदीवारी के सटे उगे उक्त जंगली फल को बच्चों ने स्कूल अवधि में ही खाया है और उक्त घटना स्कूल प्रबन्धन की लापरवाही है।खबर मिलते ही अस्पताल पहुचे डीएसपी राजकुमार,एसडीओ विजयंत कुमार ने बताया कि स्कूल के लंच होने के बाद बच्चे स्कूल के चारदीवारी से सटे दूषित जंगली फल खाने से बीमार पड़ गए है जिनका इलाज इटिम्हा स्थित एक निजी क्लीनिक में चल रहा हैं। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। सभी प्रशासनिक अधिकारी इन बच्चों के इलाज के लिए ततपर हैं।इलाज में जहां तक सहायता होगी प्रशासन करेगी।बच्चों के जल्द स्वस्थ्य होने की हम सभी कामना करते हैं।मौके पर सीओ श्यामसुंदर राय,बीडीओ मनीष कुमार,काराकाट थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद,नासरीगंज एएसआई मिन्टू मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

You may have missed