उदयपुर पंचायत पैक्स अध्यक्ष के लिए 17 अप्रैल को होगा चुनाव
बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):– संझौली प्रखंड क्षेत्र के उदयपुर पंचायत में पैक्स सदस्यों द्वारा इस्तीफा दे देने के कारण दोबारा चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग द्वारा 17 अप्रैल को चुनाव कराने के लिए तिथि को सुनिश्चित किया गया है । मतदान सुबह 6:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगा , निर्वाचन कार्यालय के अनुसार नामांकन की तिथि 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक सुबह 11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक होगा । नामांकन की जांच 6 व 7 अप्रैल को की जाएगी। नामांकन की वापसी नौ अप्रैल को अभ्यार्थी ले सकेंगे , जबकि मतदान 17 अप्रैल को 4:30 बजे तक चलेगा मतदान के बाद शाम को मतगणना कर निर्वाचित सदस्यों की घोषणा कर दी जाएगी। उदयपुर पंचायत पैक्स का होगा पुनः चुनाव , प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन ने बताया कि उदयपुर पंचायत में वर्तमान पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार है । लेकिन सदस्यों द्वारा अपने पद से इस्तीफा देने के कारण वहां पुनः दुबारा 17 अप्रैल को चुनाव कराना चुनाव आयोग द्वारा तय किया गया है । चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है । निर्वाचन कार्यालय के अनुसार उदयपुर पंचायत में अध्यक्ष पद व सदस्य पद चुनाव के लिए कुल एक हजार 587 मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे । मतदान के लिए पंचायत में दो बूथ बनाए जाएंगे ।