सात दिवसीय श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ हुआ सम्पन्न,महायज्ञ समापन के अंतिम दिन कथा श्रवण के दौरान भाव विह्वल हो उठे सभी श्रद्धालु

Advertisements
Advertisements

महायज्ञ के भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे हजारों श्रद्धालु

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- स्थानीय शहर के श्री मौनी बाबा आश्रम में सात दिवसीय श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति श्री श्री 1008 श्री गिरवर लाल महाराज की अध्यक्षता में और आचार्य उग्रसेन उपाध्याय द्वारा महायज्ञ को सम्पन्न किया गया । महायज्ञ के समापन के अंतिम दिन कथा श्रवण के दौरान भाव विह्वल हो उठे हजारों श्रद्धालु । यज्ञ समापन के उपरांत भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे हजारों – हजार की संख्या में श्रद्धालु । जिसमें स्थानीय शहर के अलावे अनुमंडल क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों से आये हुए दूर- दूराज से सभी श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर शामिल हुए । मौके पर यजमान विजय सिंह , कंचन देवी, पारस सिंह , गजेंद्र सिंह , बब्लू पांडेय, पप्पू सिंह , अरविंद सिंह, रघुवंश सिंह, डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय के सचिव डॉ प्रोफेसर बलिराम मिश्रा , प्राचार्य डॉ अमरेंद्र मिश्रा, रंजीत चौबे , श्रीराम चौबे , नंदजी चौबे , अनूप सिंह , सुमन सिंह सहित हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ यज्ञ स्थल पर जुटी हुई थी । यज्ञ समापन के उपरांत सभी श्रद्धालुओं द्वारा श्री मौनी स्वामी की जय , श्री फलाहारी स्वामी की जय , श्री यमुना दास जी महाराज की जय, श्री गीरवर लाल जी महाराज की जय , श्री हनुमान जी की जय के साथ उद्घोष करते हुए जयकारा लगाया गया । उस वक्त पूरे मंदिर एवं आस – पास के परिवेश में जयघोष गुंजायमान हो रहा था । मानो उस दौरान वैकुंठ धाम से पधारे सभी देवी व देवता यज्ञ स्थल पर मानो साक्षात सभी श्रद्धालुओं को अपना क्षवि दिखाते हुए नजर आ रहे थे । मौके पर मौजूद सभी श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर पधारे सभी देवी व देवताओं की क्षवि को अपनी अंतर आत्माओं में वखूबी के साथ एक नजर से निहार रहे थे । सभी श्रद्धालुओं की आंखों से खुशियों की आंसू छलकते हुए दिखाई दे रही थी । साथ ही यज्ञ समापन के उपरांत सभी भक्त हजारों – हजार की संख्या में पधारकर भंडारा का प्रसाद ग्रहण किए ।

You may have missed