थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर भूमि विवाद का किया गया निष्पादन

Advertisements
Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):– शनिवार के दिन मे कोचस थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निपटारे की कोशिश की गई! कोचस थाना परिसर में अंचलाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव के अध्यक्षता में जनता दरबार लगाकर क्षेत्र के कई फरियादी मामले से जुड़े कागजी साक्ष्यो के साथ उपस्थित हुए! जिसमें देलहुआ, शैलाश, कोचस तथा रेडिया गांव के भूमि विवाद से जुड़े यहां कुल चार मामले का निष्पादन किया गया! और दोनों ही पक्ष संतुष्ट व खुशी दिखे. अंचलाधिकारी ने बताया कि अनुपस्थिति रहने वाले को नोटिस भेजकर आगे मामले का समाधान कराया जाएगा! इस मौके पर उपस्थित कोचस थाना प्रभारी नरोत्तम चंद्र अंचलाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव एवं ग्रामीण जनता सहित अन्य लोग उपस्थित थे!

Advertisements
Advertisements
See also  रामनवमी जुलूस में अनाउंसमेंट बना हंसी का कारण – “एक बच्चा खो गया है, उसके पिता का नाम नीतीश कुमार है...

You may have missed