राजस्व वसूली को लेकर घर – घर पहुंच रही है विद्युत विभाग की टीम
बिक्रमगंज (राजू रंजन दुबे):- विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा राजस्व संग्रहण के साथ – साथ विद्युत संबंध विच्छेदन को काफी तत्परता दिखाई जा रही है । बताते चले कि सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज संतन कुमार कौशल के द्वारा टीम गठित की गई है । जिसमें बकायेदार उपभोक्ताओं का कलेक्शन और लाइन काटने का अलग – अलग टीम बनाई गई है । कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज के द्वारा बताया गया कि लाइन काटने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है ।खबर लिखे जाने तक बिक्रमगंज शहरी क्षेत्र में लगभग 219208 रुपये का राजस्व संग्रहण की गई है । साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना के द्वारा आदेश जारी किया गया है कि 1 हजार से अधिक बकायेदार उपभोक्ताओं की सूची उपलब्ध कराई गई है ।उपभोक्ताओं का विद्युत बकाया राशि पर विद्युत कनेक्शन कटने के बाद रि-कनेक्शन चार्ज सिंगल फेज के उपभोक्ताओं को 118 रुपये , थ्री फेज के लिए 236 रुपये एवं छोटा इंडस्ट्री के लिए 1062 रुपये लगेंगे । सहायक अभियंता बिक्रमगंज संतन कुमार कौशल के द्वारा आगे बताया गया कि बकायेदार उपभोक्ताओं के दूरभाष पर सम्पर्क स्थापित कर बकाया राशि जमा करने हेतु प्रेरित भी की जा रही है ।