स्टीलेनियम हाल में चुनाव पदाधिकारी का चुनाव क्यों ?? :-पी एन सिंह

0
Advertisements
Advertisements

चुनाव समिति और चुनाव पदाधिकारी के चयन के मुद्धे समेत कई मामले में सभी गुट एक है

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष पी एन सिंह ने टाटा वर्कर्स यूनियन के असन्न चुनाव के लिए चुनाव पदाधिकारी और चुनाव समिति के चयन के लिए चयन स्थल के चयन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि लगता है अपने अपने चुनाव पदाधिकारी के प्रति दोनों ही खेमा आश्वस्त नहीं है यही कारण है कि चुनाव कंपनी परिसर स्थित स्टीलेनियम हाल का चयन मतदान स्थल के लिए किया गया है. जबकि अब तक यूनियन चुनाव के लिए मतदान टाटा वर्कर्स यूनियन स्थित माइकल जान सभागार में होता था और चुनाव कंपनी के अंदर भी और बाहर भी होता था. उन्होंने कहा है कि दोनों पक्ष कमेटी मेम्बरो को प्रभावित करने के लिए चुनाव समिति और चुनाव अधिकारी का चुनाव कराने के लिए स्टीलेनियम हाल पर सहमत हुए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 6वर्षों में मजदूर विरोधी हुए सभी समझौते पर दोनों पक्षों ने हस्ताक्षर किए हैं जिससे मजदूरों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. अब ये नेता आपस में सत्ता पक्ष और विपक्ष का खेल कर रहे. मजदूर इनके सभी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. आने वाले समय में इसका हिसाब लेंगे.

Advertisements
Advertisements
Advertisements
See also  पूर्वी में बह रही है डा. अजय की बयार,जनता चाहती है परिवर्तन, बागुनहातू,भालूबासा,बर्मामाइन्स,केबुल टाउन,गोलमुरी में चला जनसम्पर्क अभियान

Thanks for your Feedback!

You may have missed